Friday, November 22"खबर जो असर करे"

महिला टेस्ट क्रिकेट: मजबूत स्थिति में भारत, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ली 157 रनों की बढ़त

मुंबई (Mumbai)। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) (74), रिचा घोष (Richa Ghosh) (52), जेमिमाह रोड्रिगेज (Jemimah Rodriguez) (73) और दीप्ती शर्मा (Deepti Sharma.) (नाबाद 70) के बेहतरीन अर्धशतकों (Best half centuries.) व शेफाली वर्मा के महत्वपूर्ण 40 रनों की बदौलत यहां वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Against Australia.) खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच (only test match.) के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 7 विकेट पर 376 रन बना लिये हैं और 157 रन की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 219 रन बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने पर दीप्ती शर्मा 70 और पूजा वस्त्राकर 33 रन बनाकर नाबाद हैं।

इससे पहले आज सुबह भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर 1 विकेट पर 98 रन से आगे खेलना शुरु किया। कल की अविजित बल्लेबाज स्मृति मंधाना और स्नेह राणा ने टीम का स्कोर 140 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर एश्ले गार्डनर ने स्नेह राणा (09) के बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। 147 के कुल स्कोर पर स्मृति मंधाना रन आउट हो गईं। मंधाना ने 74 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद जेमिमाह रोड्रिगेज और रिचा घोष ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 260 के कुल स्कोर पर किम गर्थ ने रिचा को आउट कर भारतीय टीम को चौथा झटका दिया। रिचा ने 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद गार्डनर ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (00) और यास्तिका भाटिया (01) को आउट कर भारत का स्कोर 6 विकेट पर 265 रन कर दिया। 274 के कुल स्कोर पर गार्डनर ने जेमिमाह को आउट कर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। जेमिमाह ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 73 रन बनाए।

यहां से दीप्ती शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब छकाया और आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड नाबाद 102 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 7 विकेट पर 376 रन बना लिए हैं और 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दीप्ती 70 और पूजा 33 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्ले गार्डनर ने 4, किम गर्थ और जेस जोनासेन ने 1-1 विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बनाए 219 रन, पूजा वस्त्राकर ने लिए 4 विकेट
इससे पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 77.4 ओवर में 219 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ताहिला मैकग्राथ ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाए। ताहिला के अलावा बेथ मूनी ने 40 और एलिसा हीली ने 38 रन बनाए। इन तीनों के अलावा किम गर्थ ने नाबाद 28 रन बनाए। भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने 4, स्नेह राणा ने 3 और दीप्ती शर्मा ने 2 विकेट लिए।