हमीरपुर। कलौलीतीर गांव में खेरेपति बाबा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शनिवार को 50 से ज्यादा बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को सम्मानित किया गया। बुजुर्गों को सम्मानित करने के साथ ही दो दिन तक गांव में रामलीला की धूम मचेगी।
शहर से छह किमी दूर कलौलीतीर गांव में शनिवार से खेरेपति बाबा के वार्षिकोत्सव की धूम मच गई है। आज से गांव में मेला भी शुरू हो गया है। मेला कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, भाजपा किसान मोर्चा के कार्यालय प्रभारी शैलेन्द्र सिंह गौतम, उपाध्यक्ष दुष्यंत यादव, महामंत्री रामपाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह समेत अन्य लोगों ने गांव की पच्चीस बुजुर्ग महिलाओं और इतने ही बुजुर्ग पुरुषों को मेला कमेटी ने सम्मानित किया।
कमेटी के शैलेन्द्र सिंह गौतम ने बताया कि गांव में आज से खेरेपति बाबा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आगाज हो गया है। यहां दो दिनों तक मेला लगेगा। गांव में खेरेपति बाबा के स्थान पर रामलीला का मंचन होगा। इसके लिए कानपुर से कलाकार बुलाए गए है।