नई दिल्ली (New Delhi)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 129 करोड़ रुपये के कथित हेराफेरी से जुड़े धनशोधन मामले में 45 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, बैंक में जमा राशि और शेयर जब्त किए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई और चेन्नई में 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
ईडी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि 129 करोड़ रुपये के कथित हेराफेरी से जुड़े धनशोधन मामले में 29-30 नवंबर को मुंबई और चेन्नई में 14 स्थानों पर छापे मारे गए थे। एजेंसी ने बताया कि छापेमारी के बाद धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की धारा-17(1ए) के तहत 45 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित नकदी और बैंक जमा राशि तथा शेयर जब्त की गई है।
एजेंसी ने कहा कि ये छापे फोकस गेटवे ऑफिस पार्क्स प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में श्रीराम प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड) के पूर्व कर्मचारी रामप्रसाथ रेड्डी को ध्यान में रखकर मारे थे। साल 2017 में वैश्विक निधि संस्था ‘ज़ेंडर’ ने गेटवे ऑफिस पार्क्स प्राइवेट लिमिटेड को अधिग्रहीत कर लिया था, जिसमें पुखराज जैन परिवार द्वारा नियंत्रित इकाइयां और राजेश उर्फ सरवनन जीवनानंदम द्वारा नियंत्रित इकाइयां शामिल थीं।