Friday, November 22"खबर जो असर करे"

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में भारत के कोयला क्षेत्र की प्रगति का प्रदर्शन किया गया

– कोयला सचिव ने आईआईटीएफ-2023 में सीआईएल मंडप का दौरा किया

नई दिल्ली (New Delhi)। कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) ने राजधानी नई दिल्ली (capital New Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईएफटी) 2023 (International Trade Fair (IIFT) 2023) में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की प्रदर्शनी (Exhibition of Coal India Limited (CIL)) लगाई है। सीआईएल मंडप ने पिछले दशक में कोल इंडिया की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया है, जिसमें देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और पर्यावरणीय स्थिरता और आस-पास के समुदायों के कल्याण के प्रति समर्पण सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया है।

मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीणा ने दो हफ्ते तक चलने वाले भारत आईआईएफटी-2023 में कोल इंडिया लिमिटेड के प्रदर्शनी क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ अपर सचिव विस्मिता तेज और मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी थे। मीणा ने कोल इंडिया के प्रयासों की सराहना की और सीआईएल से भारत के कोयला क्षेत्र की प्रगति के बारे में नागरिकों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए पहल करते हुए विकास के पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।