Friday, November 22"खबर जो असर करे"

खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में चार माह के निचले स्तर 4.87 फीसदी पर

नई दिल्ली (New Delhi)। महंगाई (inflation) के मोर्चे पर आम आदमी को राहत देने वाली खबर है। खाने-पीने का सामान सस्ता (Food and drinks are cheap) होने से अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर (Retail inflation) घटकर चार महीने के निचले स्तर (fell to four-month low) 4.87 फीसदी (4.87 percent) पर आ गई है। इससे पिछले महीने सितंबर में खुदरा महंगाई दर 5.02 फीसदी थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि अक्टूबर महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई 4.87 फीसदी रही। इससे पिछले महीने सितंबर में ये तीन महीने के निचले स्तर 5.02 फीसदी रही थी जबकि जून में खुदरा महंगाई दर 4.87 फीसदी दर्ज की गई थी।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने अक्टूबर महीने की समीक्षा बैठक में चालू वित्त वर्ष 2023-24 में खुदरा मुद्रास्फीति यानी महंगाई दर 5.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। यह पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के 6.7 फीसदी के मुकाबले कम है। सरकार ने आरबीआई को खुदरा महंगाई दर दो फीसदी घट-बढ़ के साथ 4 फीसदी पर रखने की जिम्मेदारी दी हुई है।