Thursday, November 14"खबर जो असर करे"

प्रदेश में कमीशन और घोटालों का विकास हुआ: कमलनाथ

भोपाल,/सीहोर/ रतलाम! हमारी सरकार आने पर हम किसानों को सिंचाई के लिए 12 घंटे फ्री देने का काम करेंगे। हम महिलाओं को 1500 रूपये नारी सम्मान योजना के जरिए देंगे। शिवराज सरकार भ्रष्टाचार और अत्याचार का केंद्र बनी हुई है। हमारी सरकार आने पर हम इससे छुटकारा दिलाने का काम करेंगे। यहां के विकास और जनता की रक्षा की जिम्मेदारी मैं ले रहा हूं। आज प्रदेश में किसान बिना खाद और बीज के, युवा बिना रोजगार के और महिलाएं बिना सुरक्षा के हैं तो फिर शिवराज सिंह चौहान किस काम के हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आने पर हम महिलाओं को 1500 रूपये महीने देने का काम करेंगे और 500 रूपये में गैस सिलेंडर देने का काम करेंगे। सीहोर में श्री कमलनाथ नें कांग्रेस की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये उक्त बातें कहीं।
श्री कमलनाथ ने कहा कि नौजवानों के भविष्य की जिम्मेदारी अब कमलनाथ की है, 17 तारीख का चुनाव केवल किसी पार्टी का चुनाव नहीं है यह मध्य प्रदेश और आपके भविष्य का चुनाव है। उन्होंने कहा कि मैं इस मंच से शिवराज सिंह चौहान से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने 18 साल में प्रदेश को क्या दिया है? इन्होंने प्रदेश को केवल गुलामी दी, महंगाई दी, बेरोजगारी दी और घर-घर तक शराब पहुंचाने का काम किया है। हमने अपनी 15 महीने की सरकार में अपनी नीति और नियत का परिचय देते हुए पहले ही किस्त में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया और सीहोर जिले में 1लाख 10 हजार किसानों 480 करोड़ रूपये का कर्जा माफ़ किया। कांग्रेस की सरकार आने पर हम फिर से किसानों का कर्ज माफ करने वाले हैं। हमने अपने कार्यकाल में किसानों के साथ न्याय किया इसलिए उन्हें खाद और बीच के लिए भटकना नहीं पड़ा था। हमारी सरकार आने पर हम किसानों के साथ फिर से न्याय करेंगे और धान के लिए 2500 समर्थन मूल्य और गेहूं के लिए 2600 रू समर्थन मूल्य देंगे।
श्री कमलनाथ ने कहा कि 17 तारीख को आप जो बटन दबाएंगे वह मध्य प्रदेश के भविष्य के लिए दबाएंगे, युवाओं के भविष्य के लिए दबाएंगे, महिला सुरक्षा के लिए दबाएंगे। मेरा पूरा विश्वास है कि जब आप सोच समझकर मतदान करेंगे तो आपका मत सही जगह जाएगा और कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से विजय दिलाने का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की तस्वीर आज आपके सामने है भाजपा ने कैसे इस प्रदेश को चौपट प्रदेश बनाया है। आज प्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। मध्य प्रदेश का आज हर एक व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या फिर गवाह है। यह प्रदेश घोटाला प्रदेश हो चुका है।
श्री कमलनाथ नें कहा कि शिवराज सिंह चौहान जब तक दिन में एक बार झूठ ना बोले उनका खाना नहीं पचता है। शिवराज सिंह चौहान सभी से कहते हैं कि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ लेकिन आप सभी इस बात के गवाह है कि हमारी सरकार थी तो हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ करने का काम किया था। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव सेे पहले प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहन बनाया उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले क्या बहने लाड़ली नहीं थी?
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के नौजवानों में एक अलग तरह की ऊर्जा है वह किसी तरह का कमीशन नहीं चाहता है वह तो बस अपने हाथों को काम चाहता है उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में एक करोड़ नौजवान बेरोजगार है और अगर इन नौजवानों का भविष्य अंधेरे में रहा तो किस तरह से मध्य प्रदेश के भविष्य का निर्माण होगा। शिवराज सिंह चौहान जी एक महीने में घोषणा कर देते हैं कि 1 लाख नौकरियां देंगे, लेकिन मैं उनसे कहता था कि एक लाख नौकरियां छोड़िए जो रिक्त पद है उन्हें ही भरने का काम कर दीजिए। उन्होंने कहा कि अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है कांग्रेस की सरकार आने पर हम युवाओं के रोजगार के लिए प्राथमिकता से काम करने वाले हैं।
श्री कमलनाथ ने संबोधन के आखिरी में कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप भी अपने भविष्य का ख्याल रखते हुए इस बार कांग्रेस को विजई बनाने का काम करेंगे।