पुणे (Pune)। वनडे विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 43वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी 7वीं जीत दर्ज की है। पुणे में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। जवाब में मिचेल मार्श के शतक (177*) की बदौलत कंगारू टीम ने 45वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
बांग्लादेश से तंजीद हसन (36) और लिटन दास (36) ने 76 रन की साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान नजमुल हसन शांतो (45) और तौहीद हृदोय (74) की उम्दा पारियों के दम पर टीम ने बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया को 12 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। खराब शुरुआत के बाद डेविड वार्नर (53) ने अर्धशतक लगाया। इसके बाद मार्श और स्टीव स्मिथ (63*) की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिल कर लिया।
युवा बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने शानदार अर्धशतकीय (74) पारी खेली। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उन्होंने 93.67 की स्ट्राइक रेट से 79 गेंदों पर 74 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए। मार्कस स्टोइनिस ने उनका विकेट चटकाया। यह तौहीद के वनडे करियर का छठा और इस विश्व कप में पहला अर्धशतक है। उनके अब 24 वनडे मैचों में 682 रन हो गए हैं।
एडम जैम्पा ने अपने 10 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके साथ जैम्पा मौजूदा विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने 9 मैच में 22 विकेट झटके। जैम्पा विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर भी बन गए हैं। उन्होंने ब्रैड हॉग (21) और शेन वॉर्न (20) को पछाड़ दिया है।
मार्श ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का तीसरा और विश्व कप दूसरा शतक लगाया।
उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करते हुए एक उम्दा पारी खेली। यह मार्श के वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर रहा। मार्श ने दूसरे विकेट के लिए डेविड वार्नर के साथ मिलकर 116 गेंदों में 120 रन की अहम साझेदारी निभाई। उन्होंने 132 गेंदों में नाबाद 177 रन बनाए। यह विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी पारी है।
वार्नर ने 6 चौकों की मदद से 61 गेंदों पर 53 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 86.89 की रही। इसके साथ ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 18,000 रन भी पूरे हो गए। यह पहला ऐसा मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में 300 से अधिक रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मौजूदा विश्व कप में 292 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।