Friday, November 22"खबर जो असर करे"

तेलंगानाः कांग्रेस उम्मीदवार श्रीनिवास रेड्डी के घर और ऑफिस पर आईटी और ईडी की छापेमारी

हैदराबाद। आयकर विभाग (आईटी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने पूर्व सांसद और पलेरू कांग्रेस उम्मीदवार पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी के आवास पर छापेमारी की।

हैदराबाद में नंदागिरी हिल्स और खम्मम में उनके आवासों पर गुरुवार तड़के शुरू हुई छापेमारी शाम तक जारी रही। खम्मम में ये तलाशी गुरुवार सुबह 3 बजे से चल रही है। आठ गाड़ियों में आए ईडी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से पोंगुलेटी के घर में प्रवेश कर सबसे पहले सभी के फोन जब्त किए।

बता दें कि पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी एक व्यवसायी हैं और तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को होने वाले चुनाव में खम्मम जिले के पलेरू निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भी हैं। आज गुरुवार को वो अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले थे। हालांकि एक दिन पहले मीडिया के बातचीत में उन्होंने आशंका जताई थी कि जल्द ही उनके आवास पर आईटी का छापा पड़ा सकता है।