नई दिल्ली। मौजूदा आईसीसी विश्व कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए बुधवार को आईसीसी एकदिनी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इसी के साथ गिल शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। गिल से पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली रैकिंग में शीर्ष पर रह चुके हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल ने श्रीलंका के खिलाफ 92 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 रन बनाए हैं, साथ ही मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक वह छह पारियों में 219 रन बना चुके हैं।
वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने विश्व कप में आठ पारियों में 282 रन बनाए हैं, जिससे वह गिल से छह रेटिंग अंक पीछे दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इसी के साथ बाबर का दुनिया के शीर्ष एकदिवसीय बल्लेबाज के रूप में दो साल से अधिक का राज समाप्त हो गया।
इस बीच, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया है। गिल ने अपने संक्षिप्त लेकिन उत्कृष्ट करियर में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया है, तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक मौजूद हैं, जो विश्व कप 2023 में अब तक चार शतकों की बदौलत 543 रन बना चुके हैं।
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एकदिवसीय बल्लेबाजों की सूची में 17 रैंक की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गए, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान तीन स्थान ऊपर 11वें और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान छह स्थान ऊपर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।