सीधी। यहां के लोग कह रहे हैं कि ’एमपी के मन में मोदी’ और ’मोदी के मन में एमपी’। लेकिन आपने कभी सोचा है, ऐसा क्यों है? भाजपा की सरकार से पहले 10 सालों तक देश में कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन उस सरकार ने गरीब, मध्यम वर्ग को लूटने का ही काम किया। टेलीकॉम घोटाला, कोयला घोटाला और न जाने कितने घोटालों से कांग्रेस ने लाखों करोड़ रुपये लूट लिए। आपके इस सेवक ने जो प्रयास किए हैं, उनसे घोटाले बंद हुए हैं। गरीब-मध्यम वर्ग का पैसा लुटने से बच गया, साथ ही इस वर्ग को सुविधाएं भी मिली हैं। इसी के कारण एमपी के मन में मोदी है और ये ईश्वर रूपी जनता जनार्दन मोदी के मन में बस गयी है। यह बात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मंगलवार को सीधी के मोदी नगर, मडरिया बायपास में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने भी संबोधित किया।
*गरीब का पैसा गरीब के लिए खर्च हो, यह मोदी की विशेषता*
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर हमारी सरकार अब तक 2 लाख करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। इससे कोरोना संकट से लगाकर अभी तक 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन मिल रहा है, गरीब का चूल्हा जलता रहा है। श्री मोदी ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि देश का कोई भी गरीब भूखा नहीं रहेगा। इसलिए आप सभी के आशीर्वाद से मैंने यह निर्णय लिया है कि दिसंबर में समाप्त हो रही इस योजना को अगले पांच सालों तक बढ़ा दिया जाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। अगर यह योजना नहीं होती, तो अब तक इलाज पर गरीबों की जेब से 1 लाख करोड़ रुपये खर्च हो चुके होते। लेकिन यह पैसा बच गया। इस योजना से उन माता-बहनों का भी इलाज हो रहा है, जो परिवार का पैसा बचाने के लिए तकलीफों को सहन करती रहती थी और अपनी बीमारी को छुपा लेती थी। उनका इलाज हो रहा है, परिवार उजड़ने से बच रहे हैं और उनकी खुशियां लौट रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए 10,000 जन औषधि केंद्र खोले हैं, जिन पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। इन सस्ती दवाओं से गरीब, मध्यम वर्ग के 25000 करोड़ रुपये बच गए। श्री मोदी ने कहा कि हर गरीब परिवार को पक्का घर मिले, यह गारंटी भी मोदी ने दी है। इस योजना के तहत अब तक 4 लाख करोड़ रुपये खर्च करके 4 करोड़ गरीबों को घर उपलब्ध कराए जा चुके हैं। हर घर शौचालय और उज्जवला योजना के मुफ्त कनेक्शन पर ही हजारों करोड़ रुपये सरकार खर्च कर रही है। अभी हाल ही में हमने उज्जवला गैस सिलेंडर में 500 रुपये सस्ते कर दिए हैं।
*झूठ बोलना, भ्रमित करना कांग्रेस का इतिहास*
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि डगर-डगर पर झूठ बोलना और लोगों को भ्रमित करना कांग्रेस का इतिहास रहा है। पिछले 50-60 सालों में उन्होंने देश के गरीबों, महिलाओं, युवाओं से जितना झूठ बोला है, कोई कल्पना नहीं कर सकता। यही काम कांग्रेस आज भी कर रही है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले 2018 में कांग्रेस के लोगों ने कहा था कि 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ करेंगे। उन्हें 15 महीनों तक सरकार चलाने का अवसर भी मिला, लेकिन उन्होंने यह वादा नहीं निभाया। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वो डंके की चोट पर करके दिखाती है। हम प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के तहत साल में तीन बार उनके खातों में पैसा जमा करते हैं और अब तक 26000 करोड़ रुपये जमा कर चुके हैं। मध्यप्रदेश के हर किसानों के खातों में भी अब तक 28000 रुपये आ चुके हैं। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि हम एक रुपया भेजते हैं, तो गरीब तक सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है, 85 पैसे एक पंजा झपटकर ले जाता है। उन्होंने कहा कि जरा सोच कर देखिए, आज अगर कांग्रेस होती तो वही पंजा कितने हजार करोड़ छीन चुका होता? श्री मोदी जी ने कहा कि जब सिर्फ और सिर्फ देश का भला करने के इरादे से काम होता है, तभी जनता कहती है ’एमपी के मन में है मोदी’ और ’मोदी के मन में है एमपी’।
*हर वंचित परिवार कह रहा-फिर एक बार, भाजपा सरकार*
श्री मोदी जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन उसे उस समय दलित, पिछड़े और आदिवासी भाईयों की याद नहीं आई, जब कांग्रेस का एक परिवार दशकों तक पीढ़ी दर पीढ़ी सरकार चला रहा था। कांग्रेस के शासन में सबसे बुरी स्थिति इन्हीं वर्गों की थी। श्री मोदी ने कहा कि आज भाजपा सरकार की योजनाओं के जो लाभार्थी हैं, उनमें सबसे अधिक दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवार हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का सबसे अधिक लाभ हमारे पिछड़े और आदिवासी इलाकों को हुआ है, दलित बस्तियों को हुआ है। भाजपा सरकार आज शतप्रतिशत बस्तियों को सड़कों से जोड़ने के करीब पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि क्या मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले हमारे आदिवासी भाई नहीं थे? क्या जब हमारा देश आजाद हुआ, तब उसमें हमारे आदिवासी भाई नहीं रहते थे? भगवान राम जब वनवास के लिए गए, क्या तब हमारे आदिवासी भाई नहीं थे? श्री मोदी ने कहा कि अयोध्या के एक राजकुमार राम को भगवान राम हमारे आदिवासी समाज ने ही बनाया है। ये बात हम सभी को पता है, लेकिन कांग्रेस को नहीं पता था कि हमारे देश में कोई आदिवासी समाज भी है। इसीलिए कांग्रेस ने इतने सालों तक आदिवासी मंत्रालय नहीं बनाया। देश में जब स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की सरकार बनी, तब अलग से जनजातीय मंत्रालय बनाकर बजट आवंटित किया गया। पिछले 9 वर्ष में हमारी सरकार ने आदिवासी कल्याण के बजट में पांच गुना वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बैगा, भारिया और सहरिया जनजातियों के लिए 15000 करोड़ रुपये से एक विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। मध्यप्रदेश में भी हमारी सरकार बैगा, भारिया, सहरिया बहनों को सीधी मदद दे रही है। उन्होंने कहा कि हमारे विश्वकर्मा साथी जिनके बिना जीवन कठिन है, उनको भी कांग्रेस ने कभी नहीं पूछा। हमारी सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना पर 13000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के ऐसे ही कामों के कारण गांव-गांव कह रहा है, हर वंचित परिवार कह रहा है, फिर एक बार-भाजपा सरकार। कांग्रेस की ऐसी बर्बादी क्यों हुई?
प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि सीधी बीरबल की भूमि है और यहां के लोग अपनी बुद्धिमानी से अच्छे-अच्छे सवालों के जवाब खोज लेते हैं। आज मैं यहां के युवाओं से एक पहेली पूछना चाहता हूं। देश में अनेक दशकों तक, पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस की सरकारें रही हैं, लेकिन आज कांग्रेस कुछ राज्यों में ही बची है? कांग्रेस की ऐसी बर्बादी क्यों हुई? ऐसा पतन क्यों हुआ? साथियों कांग्रेस का यह हाल इसलिए हुआ है, क्योंकि उसका नारा रहा है- गरीब की जेब साफ और काम हॉफ। यूपी, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उड़ीसा जैसे कितने ही राज्यों से कांग्रेस जब गई, तो दोबारा लौटकर नहीं आई। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस दो दशकों से बहुमत के लिए तरस रही है। आज देश और प्रदेश का दलित, ओबीसी और आदिवासी समाज यह समझ गया है कि कांग्रेस उसकी प्रतिनिधि नहीं है, वह उन्हें सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल करती रही है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ उन्हीं लोगों को आगे बढ़ाया, जो दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाते थे। एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के नेतृत्व को कभी उभरने नहीं दिया। कांग्रेस की यही दरबारी मानसिकता है जिसके कारण कांग्रेस के लोग सुबह-शाम मोदी को गालियां देते रहते हैं। श्री मोदी जी ने कहा कि भाजपा ने जब यह तय किया कि एक आदिवासी परिवार की बेटी देश की राष्ट्रपति बने, तो कांग्रेस ने उसका घनघोर विरोध किया। हमने जब चीफ इनफॉरमेशन कमिश्नर के रूप में राजस्थान के दलित को नियुक्त करना चाहा, तो कांग्रेस ने कई बार बुलाने और फोन करने के बाद भी मीटिंग का बहिष्कार कर दिया। इससे पता चलता है कि कांग्रेस हमारे आदिवासी भाइयों, दलितों से कितनी नफरत करती है।
*परिवारवाद की प्रतीक है कांग्रेस*
श्री मोदी जी ने कहा कि कांग्रेस देश में परिवारवाद की सबसे बड़ी प्रतीक है। मध्यप्रदेश में ही देखिए, कांग्रेस के दो नेता यहां क्या कर रहे हैं? उनके बीच कपड़ा फाड़ने की कांपिटीशन चल रही है। एक नेता कहता है उसके कपड़े फाड़ो, दूसरा कहता है उसके कपड़े फाड़ो। इनको पता है कि जनता चुनाव में भाजपा को जिताने वाली है, फिर ये क्यों लड़ रहे हैं? श्री मोदी ने कहा कि उनकी लड़ाई कांग्रेस पर कब्जा करने के लिए है, अपने बेटों को कुर्सी पर बिठाने के लिए है। अपनी इस लड़ाई में ये लोग मध्यप्रदेश को बर्बाद कर रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि जिनके लिए उनके बेटों का भविष्य ही प्राथमिकता है, कांग्रेस के वो लोग आपके बेटे-बेटियों का भला सोच ही नहीं सकते।
*हर घर को जल, हर खेत को पानी भाजपा की प्राथमिकता*
श्री मोदी जी ने कहा कि विंध्य से कांग्रेस के अनेक नेता निकले, लेकिन उन्होंने इस क्षेत्र पर ध्यान नहीं दिया। बाणसागर परियोजना तब पूरी हुई, जब भाजपा की सरकार बनी। गुलाबसागर परियोजना भी भाजपा की सरकार ने ही दी है। इन परियोजनाओं से लाखों किसानों को लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर घर को जल और हर खेत को पानी भाजपा की प्राथमिकता है और जल्द ही इस क्षेत्र से जलसंकट बीते जमाने की बात होने जा रही है। मोदी ने अपनी हर बहन को गारंटी दी है कि उनके घर तक पाइप से पानी पहुंचेगा। यहां के लाखों परिवारों को नल से जल मिला है जल्द ही एमपी में हर घर तक पाइप से पानी पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि आप याद कीजिए इस क्षेत्र में आवाजाही कितनी मुश्किल थी? आज सीधी-रीवा हाईवे से कितनी सुविधा हो रही है। सिक्स लेन की टनल से सीधी और रीवा की दूरी 1 घंटे से भी कम रह गई है। विंध्य प्रगति पथ का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है। जब यह तैयार होगा, तो उद्योगों को भी बल मिलेगा। रीवा में एयरपोर्ट बनने से इस क्षेत्र में पर्यटन सेक्टर को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विंध्य क्षेत्र को सौर ऊर्जा के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में भी विकसित कर रही है रीवा सोलर पावर प्लांट से पूरे एशिया में रीवा का नाम रोशन हुआ है।
*कांग्रेस ने प्रदेश को कुएं में धकेला*
श्री मोदी जी ने कहा कि जिस मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने बीमारू राज्य बना दिया था, भाजपा की सरकार ने उसे विकास के मामले में बहुत आगे पहुंचा दिया है। आज मध्यप्रदेश अन्न उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य है, स्वच्छता के मामले में अग्रणी है। दो दशक पहले यहां बिजली का बड़ा संकट रहता था आज एमपी सरप्लस बिजली पैदा करता है। अब एमपी में पहले के मुकाबले पांच गुना ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं, सीधी में भी मेडिकल कॉलेज बन रहा है। एमपी की पहचान अब देश के एक महत्वपूर्ण औद्योगिक राज्य के रूप में होने लगी है। श्री मोदी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को यह पता नहीं होगा कि कांग्रेस ने देश के 100 जिलों पर पिछड़े होने का ठप्पा लगा दिया था, जिनमें से 8 जिले मध्यप्रदेश के थे। इनमें से अधिकतर आदिवासी बहुल जिले थे, जिनमें हमारे सिंगरौली और दमोह जैसे जिले भी शामिल थे। 2014 में आपने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाई। हमने इन जिलों में विकास का काम शुरू किया और आज ये जिले विकास के कई पैमानों पर देश के अन्य जिलों से भी आगे हैं। श्री मोदी जी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने दशकों के शासन में मध्यप्रदेश को गहरे कुएं में धकेल दिया था। बड़ी मेहनत से भाजपा उसे बाहर निकाल कर लाई है। इसलिए अब यहां ऐसा कुछ भी नहीं होना चाहिए, जिससे मध्यप्रदेश वापस उसी कुएं में जा गिरे। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाना है। श्री मोदी जी ने कहा कि यह जिम्मेदारी विशेष रूप से 18 से 25 वर्ष के युवाओं की है, जिनका एक-एक वोट प्रदेश का 25 वर्ष का भविष्य तय करने वाला है। इसलिए आप हर बूथ पर कमल खिलाएं और गांव-गांव, घर जाएं, मतदाताओं से मिलें। घर के बुजुर्गों से कहें कि मोदी जी सीधी आए थे और उन्होंने आपको प्रणाम कहा है। उनका आशीर्वाद मुझे नई ताकत देगा।
इस अवसर पर सीधी विधानसभा की प्रत्याशी और सांसद श्रीमती रीती पाठक, प्रदेश महामंत्री एवं चुरहट विधायक और विधानसभा प्रत्याशी श्री शरदेन्दु तिवारी, रीवा सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, धौहनी विधानसभा के प्रत्याशी और विधायक श्री कुंवर सिंह टेकाम, सिहावल विधानसभा के प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री विश्वामित्र पाठक, चितरंगी विधानसभा की पार्टी प्रत्याशी श्रीमती राधा सिंह, सिंगरौली विधानसभा की प्रत्याशी श्री रामनिवास शाह, देवसर विधानसभा के प्रत्याशी श्री राजेंद्र मेश्राम, व्यवहारी विधानसभा के प्रत्याशी एवं विधायक श्री शरद कोल, राज्यसभा सांसद श्री अजय प्रताप सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कांतदेव सिंह, रीवा विधानसभा के प्रत्याशी, विधायक एवं मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देव कुमार सिंह चौहान मंचासीन रहे।