Friday, November 22"खबर जो असर करे"

डाबर इंडिया को 321 करोड़ रुपये के जीएसटी भुगतान को लेकर नोटिस

नई दिल्ली (New Delhi)। देश की बड़ी कंज्यूमर गुड्स कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का नोटिस मिला है। जीएसटी अथॉरिटी वस्तु एवं सेवा कर सूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने कंपनी को 321 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। कंपनी इस नोटिस की समीक्षा कर रही है।

डाबर इंडिया ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि डीजीजीआई की ओर से 320.60 करोड़ रुपये का जीएसटी भुगतान करने का नोटिस मिला है। कंपनी ने बताया कि केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) अधिनियम, 2017 की धारा 74(5) के तहत कर देनदारी की सूचना मिली है। इसमें कंपनी को जीएसटी के तौर पर 3,20,60,53,069 करोड़ रुपये ब्याज और जुर्माने के साथ भुगतान करने की सलाह दी गई है। ऐसा नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा कि कंपनी संबंधित प्राधिकरण के पास मामले को गुण-दोष के आधार पर चुनौती देगी। हालांकि, डाबर ने यह साफ किया है कि जीएसटी की मांग से कंपनी की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कंपनी के मुताबिक यह प्रभाव अंतिम कर देनदारी तक सीमित होगा।