Friday, September 20"खबर जो असर करे"

आरबीआई ने यूनियन बैंक पर एक करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना

-यूनियन बैंक के साथ आरबीएल बैंक और बजाज फाइनेंस पर भी जुर्माना

नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India – RBI) ने निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India), आरबीएल बैंक (RBL Bank) और बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Limited) पर जुर्माना (Fine) लगाया है।

आरबीआई ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि ‘ऋण और अग्रिम-सांविधिक और अन्य प्रतिबंध’ से संबंधित उसके निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

रिजर्व बैंक ने एक अन्य आदेश में निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक लिमिटेड पर (निजी क्षेत्र के बैंकों में शेयरों के अधिग्रहण या वोटिंग अधिकार के लिए पूर्व अनुमोदन) दिशा-निर्देश, 2015 का अनुपालन न करने पर 64 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने जारी एक अन्य विज्ञप्ति में एनबीएफसी में धोखाधड़ी की निगरानी से जुड़े निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए बजाज फाइनेंस लिमिटेड पर 8.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।