Friday, November 22"खबर जो असर करे"

कांग्रेस की जनआक्रोश उमड़ा कांग्रेसजनों का सैलाब, हजारों की संख्या में पहुंचे क्षेत्रवासी

सीहोर। कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा इछावर विधानसभा पहुंची इस मौके पर पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में हजारों की संख्या में शामिल कांग्रेसजनों ने यात्रा में शामिल पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों का भव्य स्वागत किया। बुधवार को शाम चार बजे क्षेत्र के भाऊखेड़ी में भव्य आमसभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर क्षेत्र की दुर्दशा देखते हुए कहा कि यहां पर वर्षों से विकास कार्य नहीं हुए है और इस बार तो भाजपा विधायक करण सिंह वर्मा की उम्मीदवारी खतरें में है। शिवराज सिंह चौहान   और भाजपा सरकार की विदाई तय है। कांग्रेस पार्टी के द्वारा जन आक्रोश यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है।
जन आक्रोश यात्रा इछावर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भावखेड़ी में पहुंची जहां इछावर के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल द्वारा पूर्व मंत्री जीतू पटवारी एवं कांग्रेस के नेताओं का पुष्प माला से स्वागत किया गया, वही जीतू पटवारी ने भाजपा से इछावर विधायक करण सिंह वर्मा पर कई जुबानी हमले बोले और कहा कि इस बार पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा का टिकट काटने वाला है, और कांग्रेस का विधायक जो बनेगा वो मंत्री बनने वाला है, साथ ही जीतू पटवारी ने यह तक कहा कि मंत्री बनने में कुणाल चौधरी का नंबर भी नहीं लगेगा लेकिन इछावर से जो विधायक बनेगा वह मंत्री बनेगा। पूर्व मंत्री श्री पटवारी ने मंच से ही शिवराज सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने कितने घोटाले किए हैं कि मैं बताते बताते थक जाता हूं। लाडली बहना योजना को लेकर पटवारी ने बताया कि 1000 रुपए लाडली बहन को दिए जा रहे हैं। 1100 रुपए गैस टंकी के माध्यम से लिए जा रहे हैं। रक्षाबंधन के लिए जो 250 रुपए डाले थे, इन रुपयों में 1 किलो मिठाई नहीं खरीद सकते। 400 रुपए से कम की 1 किलो मिठाई नहीं आ रही है। यह भी बहनों की अब याद आ रही है। जब शिवराज की सरकार जा रही है और कमलनाथ की सरकार आ रही है। शिवराज सरकार घोटाले की सरकार है। जैसा की शिक्षक भर्ती घोटाला, पुलिस भार्ती घोटाला, पटवारी भार्ती घोटाला, व्यापम घोटाला। साथ ही पटवारी ने किसानों की दुर्दशा के बारे में मंच से भाषण में कहा कि गेहूं की कीमत एमएसपी 3000 रुपए कर दी जाए, जिससे किसान आत्मनिर्भर बन जाए लेकिन भ्रष्टाचारी सरकार ने मेरी एक न सुनी। श्री पटवारी ने कहा कि मोदी सरकार जुल्मे बाजी करती हैं, किसानों की आय को दुगना का वादा 2022 तक किया था, लेकिन जैसे ही किसानों की फसल के दाम बढ़ते हैं। उन पर निर्यात के लिए बड़ी मात्रा में टैक्स लगा दिए जाता हैं। इस मौके पर बुधवार को जन आक्रोश यात्रा क्रिसेंट चौराहे से होते हुए शाम चार बजे भाऊखेड़ी पहुंची। जहां पर पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रभारी बाबूलाल यादव, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर, कैलाश परमार, राजीव गुजाराती, मनोज परमार, घनश्याम मीणा, बलवान पटेल, संतोष पटेल, विजेन्द्र तिवारी, अक्षय परमार, नरेन्द्र परमार, आशीष परमार आदि शामिल थे।