Friday, September 20"खबर जो असर करे"

एम. राजेश्वर राव फिर से रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर नियुक्त

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार ने एम. राजेश्वर राव को 09 अक्टूबर, 2023 से एक साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर के रूप में फिर से नियुक्त किया है।

रिजर्व बैंक ने मंगलवार को जारी अधिसूचना में बताया कि सरकार ने डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। आरबीआई के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राव को आरबीआई के डिप्टी गवर्नर पद पर एक साल के लिए दोबारा नियुक्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। उनका नया कार्यकाल 09 अक्टूबर, 2023 से शुरू होगा।

उल्लेखनीय है कि राजेश्वर राव को अक्टूबर, 2020 में पहली बार तीन वर्ष के लिए रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था। इसके पहले वह आरबीआई के कार्यकारी निदेशक थे। वह वर्ष 1984 से ही केंद्रीय बैंक से जुड़े हुए हैं।