इंदौर (Indore)। भारत-ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (Three match ODI series) का दूसरा मैच रविवार, 24 सितंबर को इंदौर (Indore)। में खेला जाएगा। मोहाली में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया यहां होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में श्रृंखला जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, लेकिन मौसम इस मैच में खलल डाल सकता है। मौसम विभाग ने मैच के दौरान रविवार शाम को बारिश (possibility of rain) होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, इंदौर में शनिवार सुबह से शाम तक बादल छाए रहे और धुंध का असर रहा। सुबह न्यूनतम दृश्यता 2000 मीटर तक दर्ज की गई। आज सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सुबह के समय पश्चिमी उत्तर पश्चिमी हवाएं अधिकतम 15 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चली। भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि इंदौर में 24 सितंबर को सुबह 11 से 12 बजे तक मौसम शुष्क रहेगा और बादल छाए रहेंगे, जबकि दोपहर 3 से शाम 7 बजे के बीच हल्की बारिश की संभावना है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तर छत्तीसगढ़ और झारखंड में चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। एक मानसून द्रोणिका जैसलमेर शिवपुरी सीधी होते हुए गया तक जा रही है। इस वजह से इंदौर में शनिवार को शहर में हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है।
गौरतलब है कि इसी साल मार्च में भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच होलकर स्टेडियम में टेस्ट मैच हुआ था और अब फिर दोनों टीमें आमने–सामने होंगी। होलकर स्टेडियम में इस डे–नाइट मैच की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इंदौर में होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। इससे स्थानीय प्रसंशकों को सितारा बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और हरफनमौला हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी। हालांकि इनके अलावा भी टीम में कई बड़े नाम मौजूद हैं। मैच के लिए सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होलकर स्टेडियम में होने वाला यह दूसरा एकदिवसीय मैच है। संयोग से पिछली बार भी दोनों टीमें साल 2017 में 24 सितंबर को ही भिड़ी थीं। उस मैच में भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी। होलकर स्टेडियम में अब तक भारत कोई भी एकदिवसीय मैच नहीं हारा है, जबकि इसी साल मार्च में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ विकेट से हराया था। यह होलकर स्टेडियम में भारत की पहली हार थी। यह मैच तीन दिन में खत्म हो गया था। यह टेस्ट पिच के कारण भी विवादों में रहा था। अब भारत की कोशिश ऑस्ट्रेलिया से उस हार का बदला लेने की होगी।
इधर, क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि होलकर स्टेडियम पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है। बल्लेबाजों को शुरूआती ओवर में फायदा मिल सकता है। मध्यम क्रम में फिरकी गेंदबाजों को अच्छी टर्न मिल सकती है। तेज गेंदबाजी करना यहां चुनौती रहेगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 300 से 350 रन बनाती है तो दूसरी पारी में लक्ष्य हासिल करना कठिन नहीं होगा।