Friday, September 20"खबर जो असर करे"

सरकार ने कीमतें नियंत्रित करने को खुले बाजार में 18.09 लाख टन गेहूं बेचा

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central government) ने कीमतों को नियंत्रित (controlled prices) करने के लिए खुले बाजार (sold open market) में 18.09 लाख टन गेहूं (18.09 lakh tonnes of wheat) बेचा है। ये गेहूं खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत 13 ई-नीलामी में थोक ग्राहकों को केंद्रीय पूल से बेचा गया। इससे गेहूं और गेहूं के आटे की कीमतों को कम करने में मदद मिली है।

खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि 21 सितंबर तक ओएमएसएस के तहत कुल 13 ई-नीलामी के जरिए 18.09 लाख टन गेहूं बेचा गया है। मंत्रालय ने कहा कि साप्ताहिक ई-नीलामी के जरिए गेहूं 2,125 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य पर बेचा जा रहा है, जो मौजूदा न्यूनतम समर्थन मूल्य के बराबर है।

मंत्रालय ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान देश भर में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के 480 से अधिक डिपो से प्रत्येक साप्ताहिक नीलामी में दो लाख टन गेहूं की पेशकश की जा रही है। ई-नीलामी में गेहूं का भारांश औसत बिक्री मूल्य अगस्त महीने में 2,254.71 रुपये प्रति क्विंटल था, जो 20 सितंबर को घटकर 2,163.47 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने नौ अगस्त को घोषणा की थी कि वह थोक ग्राहक को ओएमएसएस के तहत अतिरिक्त 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन चावल बेचेगी।