Friday, September 20"खबर जो असर करे"

SA vs Aus : दक्षिण अफ्रीका ने चौथे ODI में ऑस्ट्रेलिया को 164 रनों से हराया

सेंचुरियन (Centurion)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa cricket team) ने सीरीज के चौथे वनडे मैच (fourth ODI match) में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia cricket team) को 164 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल की। सेंचुरियन में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 417 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 34.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 252 रन ही बना सकी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका से क्विंटन डिकॉक (45) और वेन डेर डुसेन (65) ने शीर्षक्रम में अच्छी बल्लेबाजी की। इनके बाद हेनरिक क्लासेन ने 174 रन की तूफानी पारी खेली और डेविड मिलर (82*) के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। इस बीच मेहमान टीम से एलेक्स केरी ने 99 रन बनाकर संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जब दक्षिण अफ्रीका ने 120 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया था, तब क्लासेन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने क्रीज पर आते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 57 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील कर दिया। इसके बाद उन्होंने 77 गेंदों में अपना 150 रन का आंकड़ा भी पार किया। वह 83 गेंदों पर 13 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 174 रन बनाकर आउट हुए।

क्लासेन ने मिलर (82*) के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 94 गेंदों में 222 रन की साझेदारी की। यह 5वें या उससे निचले क्रम पर दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। प्रोटियाज टीम की ओर से 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड जेपी डुमिनी और मिलर के नाम है। इस जोड़ी ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 256 रन की साझेदारी की थी।

जीत के लिए मिले 417 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने जब 87 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब केरी बल्लेबाजी के लिए आए। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए तो दूसरी तरफ केरी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा। वह 77 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 99 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए।