नईदिल्ली। अगले सप्ताह 18 से 22 सितंबर के बीच होने वाली संसद के विशेष सत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सांसदों को एक लाइन का व्हिप जारी किया है। समें कहा गया है कि सभी सांसदों को विशेष सत्र के दौरान अहम विधायी मुद्दों पर चर्चा और सरकार के पक्ष का समर्थन करने के लिए मौजूद रहना होगा।
बता दें कि सरकार ने 18 से 22 सितंबर के बीच अगले सप्ताह संसद का विशेष सत्र बुलाया है। केंद्र सरकार ने अब तक इस सत्र को बुलाए जाने का एजेंडा नहीं बताया है। जिसे लेकर विपक्ष लगातार नाराजगी जता रहा है। इस बीच सरकार ने विशेष सत्र से ठीक एक दिन पहले 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
माना जा रहा है कि सरकार इस दौरान वन नेशन-वन इलेक्शन, देश का नाम बदलने समेत करीब 10 अहम विधेयक पेश किए जा सकते है। फिलहाल सरकार और लोकसभा सचिवालय की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक संसद का विशेष सत्र पहली बार 1970 के दशक में बुलाया गया था। इसके बाद से कई बार संसद के विशेष सत्र का आयोजन किया गया है।