नई दिल्ली (New Delhi)। घरेलू बाजार (domestic market) में यात्री वाहनों (passenger vehicles) की थोक बिक्री (Wholesale sales) अगस्त महीने में सालाना आधार (annual basis) पर नौ फीसदी बढ़कर (Nine percent increase) 3,59,228 इकाई रही है। अगस्त, 2022 में वाहन निर्माताओं ने डीलरों को 3,28,376 यात्री वाहनों की आपूर्ति की थी।
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री नौ फीसदी बढ़कर 3,59,228 इकाई रही है। यूटिलिटी वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 34 फीसदी बढ़कर 1,81,825 इकाई हो गई।
सियाम ने बताया कि अगस्त में यात्री कार की बिक्री 10 फीसदी घटकर 1,20,031 इकाई रह गई, जो पिछले साल समान अवधि में यह 1,33,477 इकाई रही थी। इसी तरह वैन की थोक बिक्री 12,236 इकाइयों से घटकर 11,859 इकाई रह गई। इस दौरान तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 64,763 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 38,369 इकाई रही थी। इसके अलावा दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 15,66,594 इकाई रही, जो अगस्त, 2022 में 15,57,429 इकाई रही थी।
सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि पिछले महीने अगस्त में यात्री वाहनों और तिपहिया वाहनों की अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई। हालांकि, उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल पहले के स्तर पर ही रही है।