मुख्यमंत्री जन आवास योजना में आवास देने की प्रक्रिया तीन दिन में होगी प्रारम्भः शिवराज
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में लाड़ली बहनों (darling sisters) को अब सावन माह की रसोई गैस 450 रुपये (LPG for the month of Sawan is Rs 450) में मिलेगी। उज्जवला बहनों की सूची के अलावा गैर-उज्जवला सूची में भी पंजीयन कराया जाएगा। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) में सभी गैस कनेक्शनधारी महिलाओं और गैर उज्जवला योजना में गैस कनेक्शनधारी लाड़ली बहनों को श्रावण मास में 450 रुपये गैस रिफिल के लिये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री जन आवास योजना (Chief Minister Public Housing Scheme) में आवास देने की प्रक्रिया तीन दिनों में प्रारम्भ की जाएगी। प्रदेश की यह पहली योजना होगी जो सर्वे के साथ प्रारम्भ होगी। इस योजना के माध्यम से पीएम आवास और आवास प्लस में पक्के आवास से छूटे व्यक्तियों को लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को खरगोन जिले के सनावद कृषि उपज मंडी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को पक्का मकान देने के उद्देश्य से यह योजना प्रारम्भ हो रही है। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होने कहा कि गरीब वर्ग के बच्चे चाहे मेडिकल में एडमिशन ले या इंजीनियरिंग में उनकी फीस सरकार भरेगी। अब हायर सेकेंडरी स्कूलों में टॉप करने वाले एक-एक विद्यार्थी को नहीं तीन-तीन को स्कूटी योजना का लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अब से प्रदेश में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भी लैपटॉप योजना का लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल, पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, सांसद शंकर लालवानी सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आयुष्मान योजना में छूटे हुए व्यक्तियों को भी जोड़ा जायेगा
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आयुष्मान योजना में जो भी व्यक्ति छुटे हुए है उन्हें भी इस योजना में जोड़ा जाएगा। इस योजना के माध्यम से पांच लाख रुपये तक का इलाज किया जाता है। हर जरूरतमन्द व्यक्ति को इससे लाभ देने के प्रयास किए जाएंगे।
ओंकारेश्वर में अद्वैत लोक बनाया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सनावद और बड़वाह के विकास तैयारी कर ली गई है। जैसे उज्जैन में महाकाल लोक से लोगों को रोजगार मिले है इसी तरह ओंकारेश्वर में अद्वैत लोक बनाया जाएगा। इससे सनावद और बड़वाह की जनता को भी लाभ होगा। यहाँ पर्यटन के कारण सनावद और बड़वाह में व्यापार की संभावनाएं बढ़ेंगी।