कार्डिफ (Cardiff)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने वनडे सीरीज के पहले मैच (ODI series first match) में शुक्रवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) को 8 विकेट से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ ही कीवी टीम ने 4 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड की जीत के नायक डेवोन कॉनवे (111*) और डेरिल मिचले (118*) रहे। इन दोनों ने ही शतकीय पारियां खेलीं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 291 रन बनाए थे। टीम के लिए जोस बटलर (72) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 45.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 297 रन बनाते हुए मैच आसानी से जीत लिया। टीम की ओर से मिचेल ने सर्वाधिक 118* रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली और आदिल राशिद 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
सलामी बल्लेबाज कॉनवे ने मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। कॉनवे के वनडे क्रिकेट करियर का चौथा शतक है और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 115 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 91.74 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए। उन्होंने पारी में 13 चौके और 1 छक्का जमाया। कॉनवे ने पहले विकेट के लिए विल यंग के साथ मिलकर 61 गेंद में 61 रन जोड़ते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। कॉनवे और मिचेल की जोड़ी ने इस मुकाबले में रिकॉर्ड साझेदारी (180*) निभाते हुए टीम को यादगार जीत दिलाई। इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी वनडे साझेदारी का रिकॉर्ड है।
न्यूजीलैंड की जीत को आसान बनाने में काफी बड़ा योगदान मिचेल का भी रहा। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज करते हुए टीम को 4 ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी। उन्होंने 129.67 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए। उन्होंने पारी में 7 चौके और 7 छक्के जमाकर गेंदबाजों पर दबाव बनाया। यह इस प्रारूप में उनका चौथा शतक रहा। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका पहला शतक है।
स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने लगभग 14 महीने बाद वनडे क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की।