Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

कांग्रेस फिर झूठे प्रपंच रचेंगी, हमें इनके झूठ को बेनकाब करना है: कैलाश विजयवर्गीय

मंदसौर। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पिछले चुनावों में इसी मंदसौर जिले में आए थे और जनता को झूठे वचन दिए थे कि हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे, बेरोजगार युवाओं को चार हज़ार रुपए महीना भत्ता देंगे। लेकिन जब उनकी सरकार बनी तो न किसानों का कर्जा माफ़ हुआ और न युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला। कांग्रेस झूठ और फरेब का दूसरा नाम है। इस चुनाव में कांग्रेस फिर झूठे प्रपंच रचेगी लेकिन हमें इनके झूठ को बेनकाब करना हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को उज्जैन संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सुवासरा विधानसभा में सभाओं और रथ सभाओं को संबोधित करते हुए कही। उनके साथ यात्रा प्रभारी श्री बंशीलाल गुर्जर, प्रदेश शासन के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, श्री जगदीश देवड़ा, श्री मोहन यादव व सांसद श्री सुधीर गुप्ता रथ पर सवार थे। यात्रा की शुरूआत गरोठ से हुई और शाम को शामगढ़ के विभिन्न गांवों से होते हुए सुवासरा पहुंची।
*सरकार की हर योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित*
शामगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मोदीजी का नारा है सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास। भारतीय जनता पार्टी की सरकार की इस मन्त्र को हर योजना के माध्यम से सार्थक कर रही है। सरकार की हर योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया। कांग्रेस भेदभाव और समाज में वैमनस्य फ़ैलाने का काम करती है, इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हटाने के लिए कांग्रेसी और उनके घमंडी दोस्त गठबंधन कर रहे हैं। सीबीआई और ईडी की जांच से घिरे लोग मोदी जी को हटाने की बात करते हैं। ऐसे भ्रष्ट लोगों को उनके कर्मों की सज़ा जनता इस चुनाव में जरूर देगी।

*मोदी जी के नेतृत्व में देश की सेनाओं का मनोबल मजबूत हुआ*
सुवासरा में श्री विजयवर्गीय ने कहा कि आज पूरी कांग्रेस सुन्दरकाण्ड करवा रही है, मंदिर-मंदिर दौड़ रही हैं। ये वही कांग्रेस है जिसके नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर कहा था कि प्रभु श्रीराम काल्पनिक है। श्री विजयवर्गीय ने सभा में उपस्थित जनता से पूछते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने जग कल्याण का काम करके क्या पाप किया है..? क्या 80 करोड़ गरीब परिवारों को अनाज उपलब्ध कराना पाप हैं? किसान सम्मान निधि में हर किसान को 12 हज़ार रुपए उनके खातों में भेजना पाप है.? उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी कहते हैं, जिस देश की सेना मजबूत होगी वो ही देश समूचे विश्व को शांति का संदेश दे सकता है। आज पूरी दुनिया में हमारी भारतीय सेना तीसरे नंबर पर है। मोदी जी के नेतृत्व में देश की सेनाओं का मनोबल मजबूत हुआ है। जबकि कांग्रेस की यूपीए सरकार में हमारे सैनिकों के पास माइनस 45 डिग्री में पहनने के लिए जूते तक नहीं थे।

*प्रदेश सरकार के मंत्री और सांसद ने माँगा जनता से समर्थन*
प्रदेश के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दो नेता एक-दूसरे को लटके लटके घूम रहे हैं। एक दिग्विजय सिंह 10 साल मुख्यमंत्री रहे, उन्हें गाँव में लोग तार पकड़कर कहते थे कहाँ है करंट? दूसरे कमलनाथ जी हैं, जिन्होंने विकास तो दूर सीमेंट का एक कट्टा भी नहीं लगाया। ये दोनों कांग्रेस नेता किस मुंह से वोट मांगने आपके पास आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पिछले चुनावों में तीन वादे किए थे कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे, समूह लोन माफ करेंगे और बेरोजगार युवाओं को 4 हज़ार रुपए हर महीने भत्ता देंगे। लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला, वही एक हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हैं, जिन्होंने जो कहा वो करके दिखाया। मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि पांच साल सरकार काम करती है और हम एक दिन वोट देकर उस सरकार को धन्यवाद देने का काम करते हैं कि आपने जनहित में काम किया है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार दिन-रात जनता की सेवा कर रही है। सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि शामगढ़ जिला नहीं है फिर भी यहाँ सेंट्रल स्कूल है। एक्सप्रेस हाइवे से जुड़ा है, शामगढ़ में 1 हज़ार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है।

*यात्रा में उमड़ा जनसैलाब*
जन आशीर्वाद यात्रा जब गरोठ से शामगढ़ होते हुए सुवासरा विधानसभा में पहुंची तो ग्राम खेजड़िया में ग्रामीणों से गर्मजोशी के साथ यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान श्री कैलाश विजयवर्गीय ने मेधावी छात्राओं को साईकिल का वितरण किया। जगह-जगह महिलाएं आरती उताकर यात्रा का स्वागत कर रही थी, वहीं विभिन्न योजनाओं के हितग्राही और लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनें हाथों में धन्यवाद मोदी जी और शिवराजजी की तख्तियां लेकर स्वागत कर रही थी। यात्रा में आगे आगे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता दो पहिया वाहनो ंपर भारत माता की जय और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे। कई स्थानों पर राष्ट्रीय महासचिव श्री विजयवर्गीय के साथ पार्टी नेता रथ से उतरकर जनता के बीच पहुंचे और उनसे भेंट की।