काठमांडू। प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने चीन द्वारा जारी किए गए नए नक्शे पर आपत्ति जताते हुए चीनी राजदूत को तलब किया है। प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने चीनी राजदूत को अपने सरकारी आवास पर बुला कर नेपाल की आपत्ति पर जल्द से जल्द जवाब देने को कहा है।
प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार गोविंद आचार्य ने कहा कि नए नक्शे पर नेपाल में जारी विवाद को लेकर प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने चीनी राजदूत छेन सोंग को तलब किया। प्रधानमंत्री ने नेपाली भूभाग से छेड़छाड़ किए जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज की। आचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित चीन भ्रमण से पहले इस तरह के विवाद से कूटनीतिक संबंधों पर असर पड़ सकता है।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद चीनी राजदूत ने काठमांडू की आपत्ति को बीजिंग तक पहुंचाने की बात कही। प्रचण्ड के प्रेस सलाहकार ने कहा कि चीनी राजदूत ने जानबूझकर ऐसा नहीं किए जाने और चीन के पास नेपाल का पुराना नक्शा होने के कारण यह प्रकाशित होने की बात कही।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री प्रचण्ड 23-27 सितम्बर तक चीन के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी उनकी मुलाकात होनी है। चीन की तरफ से नेपाल पर बीआरआई के कार्यान्वयन को लेकर दबाव दिया जा रहा है। लेकिन नेपाल के भीतर के राजनीतिक हालात और बीआरआई को लेकर दुनियाभर में फैले नकारात्मक संदेश के बीच नेपाल बीआरआई के कार्यान्वयन में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।