-गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने दिया सर्टिफिकेट
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में पहली बार 1100 फीट लंबी राखी बांधे जाने का कार्यक्रम गुरुवार को भिण्ड जिले के मेहगांव कस्बे में भाजपा नेता अशोक भारद्वाज के निवास पर आयोजित किया गया। यहां मेहगांव विधानसभा क्षेत्र की हजारों बहनों ने हिस्सा लेते हुए राखी बांधी। यह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दंदरौआ सरकार के महंत रामदास महाराज मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विश्व की सबसे बड़ी राखी का खिताब का चयन करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिन्होंने सर्टिफिकेट देकर सबसे बड़ी राखी का खिताब दिया।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एजुकेटिव पर्सन ऋषिनाथ ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब तक की सबसे बड़ी राखी बनाए जाने का कार्यक्रम मेहगांव में अशोक भारद्वाज द्वारा आयोजित किया गया है। फिलहाल ये सबसे बड़ी राखी है, जिसे गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इसका सर्टिफिकेट भी दिया गया है।
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद भानुप्रताप सिंह ने बताया कि यह सबसे बड़ी राखी है। इस राखी का आयोजन एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इसके लिए मैं अशोक भारद्वाज और उनकी टीम को बधाई देता हूं।
मुंबई से आए ओएमजी के को-ऑडिटर प्रोफेसर डॉ दिनेश गुप्ता ने कहा कि अब तक ओएमजी की ओर से 1300 रिकॉर्ड दिए हैं। भिंड में 1301वां रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। ओएमजी के मापदंडों पर यह आयोजन खरा उतरा है।