Friday, November 22"खबर जो असर करे"

दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 562 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कमजोरी के साथ बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के दौरान आज सभी सेक्टरों में कमजोरी नजर आई, जिसके कारण सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार करके ही बंद हुए। बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स 497 अंक से अधिक और निफ्टी 147 अंक से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए।

दिन भर के कारोबार के दौरान आईटी, फार्मास्युटिकल्स, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली की स्थिति बनी रही। रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों पर भी लगातार दबाव बना रहा। आज के कारोबार में बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल शेयर भी बिकवाली के दबाव में ही काम करते रहे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 68.16 अंक की मजबूती के साथ 55,834.38 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स तेजी से नीचे गिरने लगा। बीच में एक बार खरीदारों ने बाजार को संभालने की कोशिश भी की, जिससे कुछ मिनट के लिए सेंसेक्स रिकवरी करता हुआ नजर आया। थोड़ी ही देर में बिकवाल एक बार फिर बाजार पर हावी हो गए, जिसके कारण सेंसेक्स गिरता चला गया।

बिकवाली का ये दबाव सुबह 10:30 बजे तक बना रहा। लेकिन इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने तेज खरीदारी कर बाजार को संभालने की कोशिश की। इस खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 1:30 बजे तक सेंसेक्स रिकवर करके 55,586.61 अंक के स्तर तक पहुंच भी गया। इसके बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने एक बार फिर चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स संभल नहीं सका और तेजी से नीचे गिरता चला गया।

बाजार बंद होने के थोड़ी देर पहले बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स 562.79 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 55,203.43 अंक तक पहुंच गया था। कारोबार के आखिरी मिनट में हुई लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हुआ और इस सूचकांक ने 497.73 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,268.49 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 1.90 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 16,632.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में बने बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी भी शुरुआती कारोबार से ही फिसलता चला गया। कुछ देर के लिए इस सूचकांक में खरीदारी के सपोर्ट से मजबूती आने के आसार दिखे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद तेज बिकवाली हो जाने के कारण निफ्टी दोबारा नीचे लुढ़क गया।

सुबह 11 बजे तक निफ्टी लगातार दबाव की स्थिति में काम करता रहा, लेकिन इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के कारण निफ्टी ने तेजी के साथ रिकवर करना शुरू कर दिया। दोपहर 1:30 बजे तक लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 16,564.90 अंक तक पहुंच गया। उसके बाद फिर हुई चौतरफा बिकवाली ने निफ्टी को दोबारा गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 147.15 अंक यानी 0.88 प्रतिशत टूट कर 16,483.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में से बजाज फिनसर्व 5.50 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.09 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.09 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.84 प्रतिशत और कोल इंडिया 0.70 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर इंफोसिस 3.49 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 2.92 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.87 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लैब 2.74 प्रतिशत और बजाज ऑटो 2.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)