Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Asia cup 2023: गेंदबाजों के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया

कोलंबो (Colombo)। एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka cricket team) ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh cricket team) को 5 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की जीत का श्रेय उसके गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने बांग्लादेश टीम को साधारण स्कोर पर रोक दिया। बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शांतो ने अकेले ही संघर्ष करते हुए जुझारू पारी खेली, लेकिन वह टीम को आगे नहीं ले जा पाए।

बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी श्रीलंका टीम ने 39 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। श्रीलंका की ओर से चरिथ असलांका सबसे अधिक 62* रन बनाने में कामयाब रहे। बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ने 2 विकेट लिए।

आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भी श्रीलंका की टीम पारी की शुरुआत में कुछ लड़खड़ाती हुई सी नजर आई। दिमुथ करुणारत्ने (1) के रूप में टीम को पहला झटका 13 के स्कोर पर ही लग गया। 15 के स्कोर पर पथुम निसांका (14) भी आउट हो गए। चौथे विकेट के लिए सदीरा समराविक्रमा और असलांका ने 119 गेंदों में 78 रन जोड़ते हुए टीम की वापसी कराते हुए जीत का मार्ग प्रशस्त किया।

समराविक्रमा ने शुरुआती झटकों के बाद टीम के संभालते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने 70.13 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में 54 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके जमाए। यह उनके वनडे करियर का चौथा अर्धशतक रहा। इस साल का यह समराविक्रमा का तीसरा अर्धशतक है। इस साल उन्होंने 8 पारियों में 45.14 की शानदार औसत के साथ 316 रन बनाए हैं।

बांग्लादेश की ओर से अकेले शांतो ने ही संघर्ष किया। उनके अलावा सभी बल्लेबाजों ने निराश ही किया। उन्होंने पारी में 72.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 122 गेंद में 89 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके भी जमाए।