Friday, September 20"खबर जो असर करे"

MP: भाजपा निकालेगी पांच जनआशीर्वाद यात्राएं, चित्रकूट में अमित शाह की नड्डा करेंगे शुभारंभ

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) द्वारा प्रदेश के पांच स्थानों से जनआशीर्वाद यात्राएं (Jan Ashirwad Trips) निकालने जा रही है जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इनमें जनता को बताया जाएगा कि केंद्र और राज्य सरकार ने उनके लिए क्या किया है। इन यात्राओं को शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।

प्रदेश में पांच जन आशीर्वाद यात्राएं विंध्य, महाकौशल, मालवा, ग्वालियर चंबल एवं बुन्देलखण्ड से निकलेंगी। पहली यात्रा विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट से तीन सितम्बर को कामतानाथ का आशीर्वाद लेकर शुरू होगी, जिसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। यह यात्रा निवाड़ी से होते हुए भोपाल पहुंचेगी।

पहले तीन सितंबर को चित्रकूट से निकलने वाली यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रवाना करने वाले थे, लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब वे इस कार्यक्रम में नहीं आ रहे हैं। अब उनकी जगह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 सितंबर को चित्रकूट आएंगे और यात्रा का शुभारम्भ करेंगे।

वहीं, दूसरी यात्रा महाकौशल के मंडला से पांच सितंबर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। यह यात्रा जबलपुर होते हुए भोपाल पहुंचेगी, जबकि तीसरी यात्रा इंदौर संभाग के खंडवा से 6 सितंबर को धूनी वाले बाबा का आशीर्वाद लेकर प्रारंभ होगी। इस यात्रा का शुभारंभ केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।

अग्रवाल ने बताया कि चौथी यात्रा मालवा के नीमच से 4 सितम्बर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। वहीं, पांचवीं यात्रा ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर से पांच सितम्बर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।