– मुख्यमंत्री ने की बसई में महाविद्यालय शुरू करने एवं बसई को नगर पंचायत बनाने की घोषणा
भोपाल (Bhopal)। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Central Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने सोमवार शाम को मप्र के दतिया (Datia) में 29 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाले नए एयरपोर्ट का शिलान्यास (Foundation stone of new airport) किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान बसई में महाविद्यालय खोलने, नगर पंचायत बनाने के साथ-साथ ग्राम खिरिया फैजुल्ला का नाम खिरिया सरकार करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की घोषणा की। कार्यक्रम में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
लाड़ली बहना योजना में राशि देकर बहनों को मान-सम्मान एवं हक दियाः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक विकास दतिया में हुआ। इसके पीछे गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की मेहनत एवं परिश्राम के साथ माँ पीताम्बरा की कृपा रही है। बहनों के खाते में प्रति माह एक हजार रुपये की राशि पहुँच रही है, जो धीरे-धीरे बढ़ाकर प्रतिमाह तीन हजार की जायेगी। यह राशि नहीं है, बल्कि बहिनों के मान सम्मान देने के साथ उनका हक दिया है। बहनें अब पैसे के लिए किसी के सामने हाथ नही फैलाएंगी। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत माँ पीताम्बरा की धरा दतिया से ही की गई थी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेज एवं इंजीनयरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले बेटा-बेटियों की फीस अब सरकार भरेगी। इसी 22 अगस्त से युवाओं को रोजगार देने के साथ स्टाईपेंड देने हेतु मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना शुरू की जा रही है, जिसमें आईटीआई एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण युवाओं को 8 से 10 हजार रुपये का स्टाईपेंड दिया जाएगा।
दतिया में उतरेंगे 19 सीटर विमानः सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज का दिन दतिया जिले के लिए ऐतिहासिक है। दतिया में नवीन एयरपोर्ट के बन जाने पर 19 सीटर विमान उतरने की सुविधा प्राप्त होगी। एयरपोर्ट से खजुराहो एवं भोपाल के लिए हवाई सेवाएँ भी शुरू की जाएगी। ग्वालियर का नवीन एयरपोर्ट भी 15 माह में तैयार होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ धार्मिक क्षेत्रों में भी विमानों की सेवाएँ देना शुरू कर दिया है। श्रीनगर-जम्मू में भी नये एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी। दतिया में माँ पीताम्बरा पीठ प्राचीनकाल से ही शक्तिपीठ का केन्द्र रहा है। उनकी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट की अध्यक्ष रहने के साथ यहाँ आकर रात-दिन पूजा करती थी।
दतिया में माँ पीताम्बरा का प्रकटोत्सव मनाने की नई परंपरा शुरू कीः डॉ. मिश्रा
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने दतिया के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। हम मुख्यमंत्री के आभारी हैं। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से दतिया में गौरव दिवस एवं माँ पीताम्बरा का प्रकटोत्सव मनाने की नई परंपरा भी शुरू की गई।
कार्यक्रम में सांसद संध्या राय ने स्वागत भाषण दिया। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, बाँस बोर्ड के अध्यक्ष घनश्याम पिरौनिया, विधायक रक्षा संतराम सिरौनिया और सुरेन्द्र बुद्यौलिया, एयरपोर्ट ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, डॉ. आशाराम अहिरवार और मदन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष इंदिरा धीरू दांगी, जनपद पंचायत अध्यक्ष कांति बृजेश यादव, नगर पालिका अध्यक्ष शांति प्रशांत ढेंगुला सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।