Friday, November 22"खबर जो असर करे"

भारत ने DLS नियम से जीता पहला टी20 मुकाबला, आयरलैंड को 2 रन से हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृखंला (three match T20 series) का पहला मुकाबला (First match) डबलिन में खेला गया। इस मुकाबले को भारत (India) ने डकवर्थ-लुईस नियम (duckworth-lewis rule) के तहत 2 रन से जीत लिया है। इसी के साथ भारतीय टीम (Indian team) ने इस श्रृंखला में 1-0 से आगे बढ़त बना ली है। इस जीत में गेंदबाजों की अहम योगदान रहा।

भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Captain Jasprit Bumrah) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। इस दौरान आयरलैंड की ओर से बैरी मैक्कार्थी ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। बैरी मैक्कार्थी की पारी के कारण आयरलैंड की टीम ने इस मुकाबले में वापसी की, वरना एक समय उनकी टीम ने सिर्फ 59 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट खो दिए थे। एक समय ऐसा लग रहा था कि वे 100 रन भी नहीं बना पाएंगे। लेकिन उनकी टीम ने इसे गलत साबित किया और भारत को 140 रनों का लक्ष्य दे दिया।

भारत की तरफ से 11 माह बाद अंतरराष्ट्रीय मैच में वापसी कर रहे कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में दो विकेट झटके जबकि क्रमशः प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिये तथा एक विकेट अर्शदीप सिंह को मिला। हालांकि दूसरी पारी में बारिश के कारण पूरे 20 ओवर नहीं फेंके जा सके। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बनाए। इस वक्त भारतीय टीम का डीएलएस स्कोर आयरलैंड के मुकाबले 2 रन ज्यादा था। ऐसे में भारत ने इस मैच को जीत लिया।