काठमांडू,। नेपाल के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक सौराहा में आज विश्व हाथी दिवस पर हाथियों को केक काटकर खिलाया गया और उनके लिए विशेष रूप से पिकनिक का आयोजन किया गया।
सौराहा में होने वाले एलीफैंट सफारी में सहभागी सभी हाथियों की पहले तो पूजा की गई, फिर केक काटा गया और सभी हाथियों के लिए विशेष खाने पीने की व्यवस्था भी की गई थी।
हाथी संचालकों की सहकारी संस्था ने इस पिकनिक का आयोजन किया था। कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण प्रसाद खतिवडा के अनुसार इसमें सरकारी और निजी रूप से प्रयोग होने वाले करीब 150 हाथी शामिल किए गए।
चितवन राष्ट्रीय निकुंज के प्रमुख संरक्षक डिल बहादुर पुर्जा ने केक काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन कर हाथियों को केक खिलाया। इसके अलावा हाथियों को विशेष प्रकार से निर्मित खीर परोसी गयी। साथ ही उनको ईख, चना और सीताफल आदि खाने को दिया गया। (हि.स.)