Friday, September 20"खबर जो असर करे"

मप्र विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने घोषित किए सात उम्मीदवार

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। अभी चुनावों की तारीखों का ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने प्रदेश की सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है।

बसपा द्वारा गुरुवार को ग्वालियर-चबंल, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र की सात विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इनमें मुरैना, निवाड़ी, छतरपुर जिले की एक-एक तथा सतना और रीवा जिले की दो-दो सीटें शामिल हैं। बसपा द्वारा जारी सूची के अनुसार, मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट से बलवीर सिंह दंडोतिया, निवाड़ी से अवधेश प्रताप सिंह राठौड़, छतरपुर की राजनगर सीट से रामराजा पाठक, सतना की रैगांव सीट से देवराज अहिरवार, सतना जिले की रामपुर बघेलान सीट से मणिराज सिंह पटेल, रीवा की सिरमौर से विष्णु देव पांडे और रीवा जिले की सिमरिया सीट से पंकज सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है। ये सभी सीटें उत्तरप्रदेश की सीमा से सटी हुई हैं।