Friday, November 22"खबर जो असर करे"

कोल इंडिया का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 7,941.40 करोड़ रुपये रहा

नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र की माइनिंग कंपनी (public sector mining company) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) (Coal India Limited – CIL) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में सीआईएल का एकीकृत शुद्ध लाभ (integrated net profit) सालाना आधार पर 10 फीसदी (10 percent down) घटकर 7,941.40 करोड़ रुपये (Rs 7,941.40 crore) रहा है।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार भेजी सूचना में बताया कि पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 10 फीसदी घटकर 7,941.40 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 8,834.22 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने कहा कि मुख्य रूप से खर्च बढ़ने से कंपनी का मुनाफा कम रहा है।

सीआईएल ने कहा कि इस दौरान उसकी कुल आय चार फीसदी बढ़कर 37,521.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 36,086.65 करोड़ रुपये रही थी। इसी तरह कंपनी का खर्च 11.67 फीसदी बढ़कर 26,785.68 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 23,985.31 करोड़ रुपये था।

उल्लेखनीय है कि कोयला मंत्रालय के तहत आने वाली कोल इंडिया लिमिटेड देश में कोयले की प्रमुख उत्पादक एवं आपूर्तिकर्ता सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है।