नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming), कसीनो (casino) और घुड़दौड़ (horse racing) के पूरे अंकित मूल्य पर 28 फीसदी माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने से राजस्व की प्राप्ति होगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने मंगलवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह बात कही। सीतारमण ने कहा कि अनुमान है कि 50वीं जीएसटी परिषद की बैठक में की गई सिफारिश के अनुसार पूर्ण अंकित मूल्य पर 28 फीसदी की लेवी से मौजूदा स्तर से राजस्व में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि कसीनो वर्तमान में सकल गेमिंग राजस्व (जीजीआर) पर 28 फीसदी जीएसटी का भुगतान कर रहे हैं।
सीतारमण ने सदन को दी जानकारी में बताया कि कार्रवाई योग्य दावों की आपूर्ति करने वाले ऑनलाइन गेमिंग उद्योग और कुछ घुड़दौड़ क्लब फिलहाल प्लेटफॉर्म शुल्क एवं कमीशन पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी का भुगतान कर रहे हैं, जो पूर्ण अंकित मूल्य का पांच से 20 फीसदी तक है। उन्होंने कहा कि कुछ घुड़दौड़ क्लब पूर्ण अंकित मूल्य पर 28 फीसदी जीएसटी का भुगतान कर रहे हैं। नीति आयोग का अनुमान है कि भारत का गेमिंग उद्योग 2021 में 28 फीसदी की वृद्धि के साथ 1.9 अरब डॉलर था।