वेलिंगटन (Wellington)। स्वीडन (Sweden) ने शनिवार को यहां फीफा महिला विश्व कप (FIFA Women’s World Cup) में इटली (Italy) को 5-0 से हराकर (beating 5-0) अंतिम-16 में अपनी जगह पक्की कर ली है। स्वीडन ने शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था, जबकि इटली ने अपने पहले मैच में अर्जेंटीना को 1-0 से शिकस्त दी थी।
मैच की शुरुआत में दोनों ही टीमों ने बेहतर शुरूआत की और लगातार आक्रमण जारी रखा। हालांकि इटली की टीम कुछ ज्यादा ही आक्रामक रही और मैच के पहले ही मिनट में उसे गोल करने का मौका भी मिला, जब सोफिया कैंटोर गोल करने के करीब पहुंच गईं थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली, इसके बाद लूसिया डि गुग्लिल्मो की किक नेट के साइड से निकल गई।
फीफा रैंकिंग में तीसरे नंबर की टीम स्वीडन को 39वें मिनट में सफलता मिली। अमांडा इलस्टेड ने जॉना एंडरसन के कॉर्नर को नेट में डालकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। पांच मिनट बाद ही फ्रिडोलिना रोल्फ़ो ने एक और गोल कर अपनी टीम की बढ़त 2-0 कर दी।
मध्यांतर से ठीक पहले स्टिना ब्लैकस्टेनियस ने एक और गोल कर तक स्वीडन की बढ़त 3-0 कर दी। मध्यांतर तक स्वीडन की टीम 3-0 से आगे रही। मध्यांतर के बाद मैच के 50वें मिनट में अमांडा इलस्टेड ने कॉर्नर के जरिए मैच में अपना दूसरा गोल किया और अपनी टीम को 4-0 से आगे कर दिया।
मैच के अंतिम मिनट में रेबेका ब्लोमक्विस्ट ने गोल कर स्वीडन को 5-0 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इस जीत के साथ, स्वीडन ने अगले चरण के लिए जगह पक्की कर ली है, जबकि इटली, दक्षिण अफ्रीका और अर्जेंटीना ने अंतिम-16 में जगह बनाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
अगले बुधवार को तीसरे दौर में स्वीडन का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा, जबकि इटली का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।