Sunday, November 10"खबर जो असर करे"

शांति स्थापना के लिए पुलिस जवान जरूरत पर देते हैं सर्वोच्च बलिदान: CM शिवराज

– मुख्यमंत्री ने पुलिस-कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश सहित दीं अनेक सौगात

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि शांति स्थापना (peacekeeping) के लिए पुलिस के जवान (police personnel) जरूरत पर सर्वोच्च बलिदान (supreme sacrifice) देते हैं। पुलिस के प्रति मेरा मन आदर और श्रद्धा से भरा रहता है। कभी अपने टास्क से पीछे नहीं हटी। बेटियों को पुलिस भर्ती (daughters police recruitment) में आरक्षण (Reservation) दिया गया है। बेटियाँ अपने कर्तव्य का निर्वहन अच्छे ढंग से कर रही हैं।

मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री निवास में आयोजित पुलिस परिवार समागम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा करते हुए अनेक सौगातें प्रदान की।

उन्होंने कहा कि पुलिस के सभी मित्रों का हृदय से अभिनंदन करता हूँ। आज हमारे लिए आनंद के पल हैं। भांजे-भांजियों के चेहरे आनंद और प्रसन्नता से भरे रहें। वे अपना और देश-प्रदेश का बेहतर भविष्य बनाएं। पुलिस परिवार सहित पूरा प्रदेश भी एक परिवार है। पुलिस दिन-रात जनता की सेवा करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि पुलिस फोर्स में बेटियों की तादाद बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है। जनता मेरी भगवान है और मैं उसका पुजारी हूँ। अपने प्रदेश की जनता की समृद्धि और खुशहाली के लिए मेहनत कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि सब मिलकर मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने में योगदान करें।

आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
पुलिस परिवार समागम कार्यक्रम में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। पुलिस के जवानों और उनके परिवारजनों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी तथा पुलिस-कर्मियों के परिजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद थीं। मुख्यमंत्री चौहान ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बालक-बालिकाओं के साथ समूह चित्र खिंचवाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएँ
– सभी पुलिस थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों को जिनके पास शासकीय वाहन नहीं है, उन्हें 15 लीटर पेट्रोल भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा।
– पुलिसकर्मियों का पौष्टिक आहार भत्ता एक हजार रुपये प्रतिमाह किया जाएगा।
– आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक का वर्दी भत्ता प्रतिवर्ष पांच हजार रुपये किया जाएगा।
– राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को वेतनमान का पंचम स्तर दिया जाएगा।
– भोजन भत्ता की दर 100 रुपये प्रतिदिन की जाएगी।
– 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिसकर्मियों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप किया जाएगा।
– सभी पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाएगा।
– पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नये आवास बनाये जाएंगे।