Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

मुहर्रम की पांचवीं तारीख को सौहाद्रपूर्ण वातावरण में अदा की गई मिट्टी लाने की रस्म

अररिया। इमाम हसन हुसैन की शहादत में कर्बला की याद में मनाये जाने वाले मुहर्रम के त्योहार के पांचवी तारीख पर सोमवार की देर रात्रि फारबिसगंज शहर में मुस्लिम समुदाय के द्वारा शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल अखाड़ा के लाइसेंसी एवं मुहर्रम कमेटी के 11 सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से सुल्तान पोखर पहुंच कर वहां से मिट्टी लाने के रस्म की आदायगी की।

इस मौके पर मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अलावा महा दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारियों सदस्यों ने भी शामिल होकर 11सदस्यों के समिति को अपने साथ ले जाकर मिट्टी लाने के रस्म को सम्पन्न कराया। इस मौके पर मुहर्रम कमेटी के सदस्यों का पोस्टऑफिस चौक पर भव्य स्वागत किया गया। सनद रहे कि मुहर्रम के पांचवी तारीख को प्रत्येक वर्ष फारबिसगंज में मुस्लिम समुदाय के द्वारा रात्रि के समय जुलूस निकाल कर सदर रोड सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए ऐतिहासिक सुल्तान पोखर जा कर मिट्टी लाते हैं।

सोमवार की मध्य रात को शहर के पोखर बस्ती, दरभंगिया टोला, दल्लु टोला, कादरी टोला सहित विभिन्न मुहल्ले के अखारा पोखरबस्ती चौक पर पहुंच कर अपना करतब दिखाया। इस मौके पर मुहर्रम कमिटीका अध्यक्ष दिलशाद अहमद, प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी, सचिव गालिब आजाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।