Friday, September 20"खबर जो असर करे"

देश में कोयला का उत्पादन पहली तिमाही में 8.55 फीसदी बढ़ा

– कोयला का उत्पादन 8.55 फीसदी बढ़कर 22.34 करोड़ टन रहा

नई दिल्ली (New Delhi)। देश में कोयला का उत्पादन (production of coal) चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (first quarter) (अप्रैल-जून) में 8.55 फीसदी बढ़कर (8.55 percent increase) 22.34 करोड़ टन (22.34 million tonnes) रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 20.58 करोड़ टन कोयला का उत्पादन (205.8 million tonnes of coal production) हुआ था। कोयला मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी है।

कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही के बीच 17.55 करोड़ टन उत्पादन किया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की 15.98 करोड़ टन उत्पादन की तुलना में 9.85 फीसदी अधिक है। वहीं, बाकी उत्पादन निजी उपयोग वाले कोयला खदानों में हुआ।

मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कोयले का आयात पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 16.76 फीसदी बढ़ा है। हालांकि, वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कोयले की आयात कीमतों में 60 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।

कोयला मंत्रालय के मुताबिक देश में कोयले का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत तक यह 10.71 करोड़ टन था, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 37.62 फीसदी अधिक है। देश में वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 101.2 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।