Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Ind vs WI: रोहित शर्मा ने जड़ा 15वां अर्धशतक, यशस्वी जायसवाल के साथ की शतकीय साझेदारी

ओवल (Oval)। क्वींस पार्क ओवल (Queens Park Oval) में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के कप्तान रोहित शर्मा (captain Rohit Sharma) ने शानदार अर्धशतकीय पारी (80) खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक रहा। इस बीच उन्होंने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Young batsman Yashasvi Jaiswal) (57) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और रोहित और जायसवाल की जोड़ी ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। पारी के 5वें ओवर के दौरान रोहित ने केमार रोच की गेंद पर पुल शॉट के जरिए छक्का लगाते हुए अच्छी फॉर्म के संकेत दिए। उन्होंने कमजोर नजर आ रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के खिलाफ जमकर रन बटोरे। वह 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 80 रन बनाकर आउट हुए।

रोहित ने 2013 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ही खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। लगभग 1 दशक लम्बे करियर में अपना 52वां टेस्ट खेल रहे रोहित 3,600 से अधिक रन बना चुके हैं। पिछले टेस्ट के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 3,500 रन पूरे किए थे और ये आंकड़ा छूने वाले 20वें बल्लेबाज बने थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 पारियों में 104.20 की औसत से 521 रन बना लिए हैं।

अपनी पारी के दौरान रोहित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दोनों चक्र को मिलाकर 2,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने 25 टेस्ट की 40 पारियों में 55.00 की औसत के साथ 2,035 रन बना लिए हैं, जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

रोहित-यशस्वी ने लगातार दूसरे मैच में की शतकीय साझेदारी
रोहित और यशस्वी की जोड़ी विदेशों में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतकीय साझेदारी (2) वाली भारतीय सलामी जोड़ी बन गई है। 1979 में इंग्लैंड में सुनील गावस्कर और चेतन चौहान की सलामी जोड़ी ने 2 बार शतकीय साझेदारी की थी। इसके बाद 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा के बीच 2 बार शतकीय साझेदारी हुई थी।

भारतीय टीम ने 58 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट के नुकसान पर 201 रन बना चुकी थी। इस समय क्रीज पर विराट कोहली (30) और रविन्द्र जड़ेजा (7) मौजूद हैं। जायसवाल और रोहित के अलावा शुभमन गिल (10) और अजिंक्य रहाणे (8) आउट हो चुके हैं।