Friday, September 20"खबर जो असर करे"

टेस्ट क्रिकेट में भारत के 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत के अनुभवी बल्लेबाज (India’s veteran batsman) विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर (5th highest run scorer Indian cricketer) बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा है। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की।

सहवाग ने 103 टेस्ट मैचों में 49.43 की औसत से 8503 रन बनाए, जिसमें 23 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं। डोमिनिका में दूसरे दिन स्टंप्स तक कोहली के नाम 8515 रन थे। अपना 110वां टेस्ट खेलते हुए उन्होंने 28 शतक और इतने ही अर्द्धशतक लगाए हैं और उनका औसत 48.93 है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय, कोहली 96 गेंदों पर 36 रन बनाकर खेल रहे थे, भारत का स्कोर 312/2 था।

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं। वह निश्चित रूप से कुल मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। मास्टर ब्लास्टर ने 200 टेस्ट मैच खेले, और 53.78 की औसत, 51 शतक और 68 अर्द्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। मौजूदा टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 163 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 52.63 की औसत से 13265 रन बनाए। द्रविड़ ने 36 शतक और 63 अर्द्धशतक लगाए हैं।

उनके बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर हैं – जो टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाये हैं। उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं।

विराट कोहली ने लगाया अपना 29वां अर्धशतक
विराट कोहली ने मैच में अर्धशतक लगाते हुए 76 रन बनाए हैं। यह कोहली के टेस्ट करियर का 29वां और वेस्टइंडीज के विरुद्ध छठा अर्धशतक रहा। उनकी पारी की मदद से भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 से अधिक रनों का स्कोर बनाते हुए मजबूत बढ़त हासिल कर ली है।

विंडसर पार्क में जारी पहले टेस्ट में कोहली ने संभलकर बल्लेबाजी की और 147 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह गेंदों के लिहाज से टेस्ट करियर में उनका तीसरा सबसे धीमा अर्धशतक रहा। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कोहली 182 गेंदों में 76 रन बनाकर 5वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपने पारी में 5 चौके लगाए। इस बीच कोहली को 2 जीवनदान भी मिले।