बॉलीवुड के प्रमुख निर्देशक और निर्माता आशुतोष गोवारिकर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगे। लगान, जोधा अकबर, पानीपत, स्वदेश जैसी दमदार फिल्में बनाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आशुतोष गोवारिकर जल्द ही दर्शकों के सामने आएंगे, लेकिन एक बेहतरीन डायरेक्टर या प्रोड्यूसर के तौर पर नहीं, बल्कि एक एक्टर के तौर पर ओटीटी पर नजर आएंगे।
वेब सीरीज ‘काला पानी’ में आशुतोष गोवारिकर का दमदार अभिनय देखने को मिलेगा। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में पॉशम पा पिक्चर्स और समीर सक्सेना की इस नई सीरीज की घोषणा की है। ‘काला पानी’ का निर्देशन समीर सक्सेना और अमित गोलानी ने किया है। इस सीरीज को बिस्वपति सरकार, निमिषा मिश्रा, संदीप साकेत और अमित गोलानी ने लिखा है।
यह वेब सीरीज एक ऐसे समाज पर आधारित है जो प्राकृतिक आपदा से बचने की कोशिश करता है। इस सीरीज में इंसानों और प्राकृतिक आपदाओं के बीच अदृश्य लड़ाई देखने को मिलेगी। सीरीज ‘काला पानी’ में आशुतोष गोवारिकर के अलावा मोना सिंह, अमेय वाघ, सुकांत गोयल, अरुशी शर्मा, राधिका मेहरोत्रा और विकास कुमार हैं।
आशुतोष गोवारिकर ने एक्टिंग से अपने करियर की शुरुआत की। 1984 में उन्होंने केतन मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म होली से एक अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत की। इसी फिल्म के सेट पर गोवारिकर की मुलाकात आमिर खान से हुई। इसके बाद उन्होंने टेलीविजन सीरियलों में काम किया। उन्होंने 2016 में रिलीज़ हुई प्रियंका चोपड़ा की वेंटिलेटर में राजा कामेरकर की भूमिका भी निभाई।