Friday, November 22"खबर जो असर करे"

SL vs Pak : दूसरा टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका ने बनाए 6 विकेट पर 315 रन

कोलंबो। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (pakistan cricket team) के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (second test match) के पहले दिन (first day) के खेल की समाप्ति होने तक श्रीलंका (Sri Lanka) अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने छह विकेट के नुकसान पर 315 रन (315 for six) बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक निरोशन डिकवेला (42*) और दुनिथ वेल्लालागे (6*) क्रीज पर बने हुए हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने शानदार शुरुआत की थी। श्रीलंका ने अपना पहला विकेट 92 रनों के स्कोर पर गंवाया था। ओपनिंग करते हुए और ओसादा फर्नांडो ने तेजी से रन बनाए। फर्नांडो ने 70 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। श्रीलंका की ओपनिंग जोड़ी ने लगभग रन रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए थे।

पहला विकेट गिरने के बाद श्रीलंका ने दो और विकेट जल्दी गंवाए। कुशल मेंडिस तीन रन बनाकर रन आउट हुए। 120 रनों के कुल योग पर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने भी पवेलियन लौट चुके थे। करुणारत्ने ने 40 रनों की अच्छी पारी खेली। इसके बाद दिनेश चंदीमल और एंजेलो मैथ्यूज ने चौथे विकेट के लिए 75 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। 42 रन बनाने के बाद मैथ्यूज आउट हुए और इस साझेदारी का अंत हुआ।

प्रचंड फॉर्म में चल रहे दिनेश चंदीमल ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मुश्किल से निकालने का काम किया। मैथ्यूज के साथ साझेदारी के बाद चंदीमल ने धनंजया डिसिल्वा के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की थी। एक और शतक की ओर से तेजी से बढ़ रहे चंदीमल ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। उन्होंने 80 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल रहे।

पाकिस्तान के लिए बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज सबसे सफल रहे और उन्होंने अब तक दो विकेट लिए हैं। नवाज ने 17 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 71 रन खर्च किए। नसीम शाह, नौमान अली और यासिर शाह को एक-एक विकेट मिले हैं।
हसन अली ने अब तक 12 ओवर फेंके हैं और एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। आगा सलमान छह ओवर में कोई विकेट नहीं ले पाए हैं।