Friday, September 20"खबर जो असर करे"

लक्ष्य सेन ने जीता कनाडा ओपन 2023 का खिताब

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी (Indian badminton player) लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने कनाडा ओपन 2023 का खिताब (Canada Open 2023 title win) जीत लिया है। सेन ने भारतीय समयानुसार सोमवार तड़के पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन (all england champion) चीन के ली शी फेंग को सीधे सेटों में 21-18, 22-20 से हराया।

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता, लक्ष्य सेन ने 2022 में इंडियन ओपन जीतने के बाद अपना दूसरा बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब हासिल किया। कनाडा ओपन के राउंड 32 में लक्ष्य सेन का मुकाबला थाईलैंड के बैडमिंटन खिलाड़ी कुनलावुत विटिडसार्न से था।

सेन ने उन्हें 21-18 और 21-15 से हराया। राउंड 16 में, लक्ष्य सेन का सामना ब्राजील के यगोर कोएल्हो डी ओलिवेरा से हुआ। सेन ने उन पर 21-15 और 21-11 से जीत दर्ज की। क्वार्टर फाइनल मैच में उनका सामना जर्मन बैडमिंटन खिलाड़ी जूलियन कैरागी से हुआ।

सेन का यह एकमात्र मैच था जो कनाडा ओपन में तीसरे सेट तक गया। सेन ने पहला सेट 21-8 से जीता लेकिन दूसरे सेट में जर्मन खिलाड़ी ने कड़ी टक्कर दी और 21-17 से सेट जीत लिया। आखिरकार, सेन ने तीसरे सेट में 21-10 से जीत दर्ज करके अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में, 21 वर्षीय खिलाड़ी ने जापान के केंटा निशिमोतो को 21-17 और 21-14 से हराया।

इस बीच, डबल ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु महिला एकल सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची से 14-21, 15-21 से हार गई।