Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Ashes 2023: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया

लंदन (London)। एशेज 2023 (Ashes 2023) के तीसरे टेस्ट (third test) में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को 3 विकेट से हराते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की। इस जीत के बावजूद इंग्लैंड सीरीज में फिलहाल 1-2 से पिछड़ रही है। हेडिंग्ले में हुए मैच में जीत के लिए मिले 251 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने चौथे दिन हासिल किया। इंग्लिश टीम से दूसरी पारी में हैरी ब्रूक ने सर्वाधिक 75 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में मिचेल मार्श के शतक (118) की मदद से 263 रन बनाए। इंग्लैंड से मार्क वुड ने 5 विकेट चटकाए। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी बेन स्टोक्स के अर्धशतक (80) के बावजूद 237 रन ही बना सकी। इसके बाद 26 रनों की बढ़त हासिल करने वाली मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 224 रन बनाए। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को ब्रूक (75) और जैक क्रौली (44) ने जीत दिलाई।

मार्श ने पहली पारी में 100 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंद में शानदार 118 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 17 चौके और 4 छक्के भी जमाए। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक था। इस बीच उन्होंने 5वें विकेट के लिए साथी खिलाड़ी ट्रेविस हेड के साथ मिलकर 168 गेंदों में 155 रनों की साझेदारी निभाई थी। हालांकि, दूसरी पारी में वह सिर्फ 28 रन ही बना सके थे।

अपनी तेज गति के लिए पहचाने जाने वाले मार्क वुड ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 34 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। वुड ने उस्मान ख्वाजा (13), एलेक्स केरी (8), मिचेल स्टार्क (2), पैट कमिंस (0) और टॉड मर्फी (13) को अपना शिकार बनाया। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा 5 विकेट हॉल था। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान वह 2 विकेट ही ले सके थे।

इंग्लिश कप्तान स्टोक्स ने अपनी पहली पारी में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 29वां अर्धशतक था। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 6,000 रन पूरे किए थे। वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में यह आंकड़ा छूने वाले 16वें बल्लेबाज बन गए थे। अपनी दूसरी पारी के दौरान वह सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए थे।

इसके साथ स्टोक्स टेस्ट में 6,000 रन बनाने के साथ-साथ 100 से अधिक विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए थे। स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर में 6,021 रन के साथ-साथ 197 विकेट लिए हैं। इंग्लिश कप्तान अब सर गारफील्ड सोबर्स और जैक कैलिस की सूची में शामिल हो गए थे।

ब्रूक ने दूसरी पारी के दौरान अपना 5वां अर्धशतक लगाया। इस बीच उन्होंने अपने 1,000 रन पूरे किए। दिलचस्प रूप से ब्रूक टेस्ट में सबसे कम गेंदों में 1,000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अपने युवा टेस्ट करियर में ब्रूक को 1,000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 1,058 गेंदों की जरूरत पड़ी। उन्होंने न्यूजीलैंड के कॉलिन डी ग्रांडहोम के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने इस आंकड़े को छूने वाले के लिए 1,140 गेंद का सामना किया था।

कमिंस ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 91 रन देते हुए 6 विकेट लिए। अपने अब तक के टेस्ट करियर में उन्होंने 9वीं बार कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया। यह पहला मौका है जब कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट चटकाए हों। इसके साथ-साथ यह उनका इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ दूसरा 5 विकेट हॉल है। दूसरी पारी में कमिंस सिर्फ 1 विकेट ही ले सके।

मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 78 रन देते हुए 5 विकेट लिए। उन्होंने बेन डकेट (23), मोईन अली (5), ब्रूक (5), स्टोक्स (13) और बेयरस्टो (5) के विकेट हासिल किए। यह उनके टेस्ट करियर का 14वां 5 विकेट हॉल है। उनके अब 80 टेस्ट में 27.47 की औसत से 323 विकेट हो गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।