Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Indore: लाडली बहनों के प्रदेश स्तरीय विशाल सम्मेलन की व्यापक तैयारियां जारी

– पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा

इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के मुख्य आतिथ्य में सोमवार, 10 जुलाई को इंदौर (Indore) में आयोजित होने वाले लाडली बहनों (beloved sisters) के प्रदेश स्तरीय विशाल सम्मेलन (State level huge conference) की तैयारियां जारी है। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. तथा नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने शनिवार को अधिकारियों के दल के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा, अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर, आरएस मंडलोई, सपना लोवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त ने इससे पहले एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल सुपर कॉरिडोर, गांधी नगर चौराहा तक मुख्यमंत्री के रोड शो की पैदल चलकर समीक्षा की। सोमवार को रोड शो के दौरान लाडली बहनें परम्परागत वेशभूषा में उपस्थित रहकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन करेंगी। साथ ही इस रोड पर 11 हजार लाडली बहनें लाठी संग रहकर अपने सशक्तिकरण का प्रदर्शन भी करेंगी। कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर ने लाडली बहनों की बैठक व्यवस्था, मंच व्यवस्था, मुख्यमंत्री के आगमन एवं प्रस्थान की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि की मौका मुआयना कर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रोड शो के दौरान महिलाओं द्वारा किए जाने वाले अभिनंदन के लिए लगाए जाने वाले मंच व्यवस्था को भी देखा।

कलेक्टर इलैयाराजा टी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय के पूर्व सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखा जाए कि कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों और अन्य नागरिकों को भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम के लिए विशाल वाटरप्रूफ डोम तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर भव्य मंच रहेगा। इस मंच से मुख्यमंत्री लाडली बहनों को संबोधित करेंगे और उनका सम्मान करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान बैंड स्वर लहरियों के साथ मुख्यमंत्री जी का स्वागत करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान 10 जुलाई को इंदौर से प्रदेश की 1.25 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। वे प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद लाड़ली बहनों को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे। लाड़ली बहना सेना की सदस्य महिला सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण माध्यम बनेंगी। जिन हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलना है उनके लिए लाड़ली बहना सेना की सदस्य नेतृत्वकारी भूमिका का निर्वहन करेंगी। नागरिकों को सजग बनाने, सामाजिक कुरीतियों की समाप्ति और महिला अत्याचार के मामलों को नियंत्रित करने में भी लाड़ली बहना सेना की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

मुख्यमंत्री 10 जुलाई को इंदौर के सुपर कॉरिडोर ग्राउंड में मौजूद लगभग एक लाख बहनों के साथ ही पूरे प्रदेश में वर्चुअल रूप से जुड़ी लाखों लाड़ली बहनों को संबोधित करेंगे। कर्तव्य निर्वहन के लिए लाड़ली बहनों को शपथ दिलवाई जाएगी, जिससे वे दायित्व बोध के साथ अपने कार्य को व्यवस्थित रूप दे सकेंगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए इंदौर में जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

योजना के प्रति उत्साह का वातावरण
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रति काफी उत्साह का वातावरण है। कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारी की जा रही हैं। बहनों द्वारा मुख्यमंत्री को 101 फीट की विशाल राखी भी भेंट की जाएगी। स्वराज संस्थान के सहयोग से महिला स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी देने वाली चित्र प्रदर्शनी भी लगेगी। लाड़ली बहना सम्मेलन में विभिन्न गतिविधियां भी होंगी। इंदौर में जानकी बैंड की प्रस्तुति, भगोरिया लोक नृत्य, अन्य जनजातीय लोक नृत्य प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा महिला स्व-सहायता समूह, महिला उद्यमियों और स्टार्टअप से जुड़ी बहनों की रचनात्मक गतिविधियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। चित्रकला और रंगोली की साज-सज्जा के साथ ही पिंक सायकिल रैली भी निकलेगी।