Friday, September 20"खबर जो असर करे"

अडाणी एंटरप्राइजेज ने ट्रेनमैन में 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

-कंपनी ने 30 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 3.56 करोड़ रुपये चुकाया

नई दिल्ली (New Delhi)। गौतम अडाणी (Gautam Adani) की अगुवाई वाली अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी (flagship company of the Adani Group) अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने रेलवे टिकट बुकिंग (railway ticket booking) से जुड़ी कंपनी स्टार्ट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (एसईपीएल) (Start Enterprises Private Limited – SEPL) की करीब 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी के मुताबिक यह सौदा 3.56 करोड़ रुपये में हुआ है।

अडाणी एंटरप्राइजेज ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी अडाणी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ने 3.56 करोड़ रुपये में एसईपीएल की 29.81 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। अडाणी एंटरप्राइजेज ने पिछले महीने एसईपीएल की समूची हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता करने की घोषणा की थी।

उल्लेखनीय है कि एसईपीएल रेलवे टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करने वाले मंच ट्रेनमैन की संचालक कंपनी है। एसईपीएल ने वित्त वर्ष 2022-23 में 4.51 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की रेलवे टिकटिंग साझेदार ट्रेनमैन की कुल आरक्षित टिकटों में 0.13 फीसदी हिस्सेदारी है।