Friday, November 22"खबर जो असर करे"

नीदरलैंड ने World Cup 2023 के लिए किया क्वालीफाई, स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 (World Cup Qualifiers. 2023) में सुपर-6 के 8वें मुकाबले में गुरुवार को नीदरलैंड क्रिकेट टीम (Netherlands cricket team) ने स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (Scotland cricket team) को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। इस जीत से नीदरलैंड की नेट रन रेट (0.160) स्कॉटलैंड (0.102) से ज्यादा हो गई है। अब फाइनल में उसका सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम से होगा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 277 रन बनाए थे। टीम के लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे अधिक 106 रन बनाए। नीदरलैंड टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 278 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। टीम के लिए बास डी लीडे ने सबसे अधिक 123 रन बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से माइकल लीस्क ने 2 विकेट लिए।

मैकमुलेन ने इस मुकाबले में अपनी प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल करते हुए एक यादगार पारी खेली। उन्होंने 96.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंदों में 106 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जमाए। यह उनके वनडे करियर का दूसरा शतक रहा।

मध्य क्रम के बल्लेबाज रिची बेरिंगटन ने शानदार पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का 18वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 76.19 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 64 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के भी निकला। स्कॉटलैंड के कप्तान बेरिंगटन इस फॉर्मेट में 18 अर्धशतकों के अलावा 4 शतक भी जमा चुके हैं।

इस मुकाबले में नीदरलैंड के तेज गेंदबाज बास डी लीडे ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने 10 ओवर में 52 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 5.20 की रही। लीडे ने सलामी बल्लेबाज क्रिस्टोफर मैकब्राइड को अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने मुंशे, बेरिंगटन, क्रिस ग्रीव्स और मार्क वाट को आउट किया। लीडे ने वनडे क्रिकेट करियर में पहली बार 5 विकेट हॉल लिया है।

नीदरलैंड के स्टार ऑलराउंडर लीडे ने मुकाबले में गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। लीडे ने 133.70 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 123 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के भी जमाए। लीडे ने 5वें विकेट के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के साथ मिलकर 45 गेंदों में 55 रनों की अहम साझेदारी करते हुए उपयोगी रन जोड़े।