Wednesday, November 27"खबर जो असर करे"

रूस का मिग-31 लड़ाकू विमान प्रशांत महासागर के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की तलाश जारी

मॉस्को। प्रशांत महासागर के ऊपर रूस का एक मिग-31 लड़ाकू विमान प्रशिक्षण अभियान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार दो पायलट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। बचाव दल विमान के चालक दल के दो सदस्यों की तलाश कर रहा है।

सेना ने कहा है कि विमान में हथियार नहीं थे। इसने तुरंत कोई और विवरण नहीं दिया और यह भी नहीं बताया कि दुर्घटना का कारण क्या हो सकता है।

मिग-31 दो सीट वाला दोहरे इंजन से सुसज्जित सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है, जिसे लंबी दूरी से दुश्मन के विमानों और क्रूज मिसाइलों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। यह 1980 के दशक से सोवियत और रूसी वायुसेना को सेवा दे रहा है। (हि.स.)