Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

युवकों पर कालिख पोतने व जूतों की माला पहनाने वाले 6 लोग गिरफ्तार

– अमानवीय व्यवहार का मामला
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर के बरखाड़ी गांव में दो युवकों को गांव बुलाकर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर उनके जलील किए जाने के मामले में पुलिस ने सात लोगों पर मामला दर्ज करने के बाद इस मामले में छह आरोपी पकड़े लिए हैं। इस मामले में युवकों के चेहरे पर कालिख पाती और जूतों की माला पहनाकर तीन किलोमीटर तक जुलूस भी निकाला गया। यही नहीं, युवकों को मैला तक खिला दिया और फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घटना के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस ने युवकों के संग अमानवीय व्यवहार करने वाले सात लोगों पर अपराध पंजीबद्ध किया। मगरौनी चौकी प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि दोनों पीड़ित युवकों की तरफ से अपराध पंजीबद्ध कराने के बाद छह लोगों की गिरफ्तारी हो गई है, इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। मामले में वकील खान फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

चप्पलों की माला पहनाकर तीन किमी जुलूस निकाला-
बताया जाता है कि अनुज जाटव और संतोष केवट को बरखाड़ी गांव में कुछ लोगों ने पकड़ लिया। लड़कियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर ना सिर्फ काली पोती बल्कि चप्पलों की माला पहनाकर गांव में तीन किमी जुलूस निकाला। अमानवीय व्यवहार यहीं तक नहीं रुका, दोनों युवकों को मैला तक खिला दिया। फिर दोनों युवकों को पुलिस बुलाकर सुपुर्द कर दिया। दोनों युवकों को जलील करते हुए वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अजमत खान, वकील खान, आरिफ खान, शाहिद खान, इस्लाम खान, रहीशा बानों, साइना बानो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।