नई दिल्ली (New Delhi)। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी (Global rating agency) स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) (Standard & Poor’s – S&P) ने भारत (India) की आर्थिक वृद्धि दर (economic growth rate) वित्त वर्ष 2026-27 तक औसतन 6.7 फीसदी (Expected 6.7 percent on average) रहने की संभावना जताई है। एसएंडपी रेटिंग्स के वरिष्ठ अर्थशास्त्री (एशिया-प्रशांत) विश्रुत राणा ने बुधवार को यह बात कही।
राणा ने यहां आयोजित एक ऑनलाइन सेमिनार में कहा कि घरेलू खपत में तेजी के कारण चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर छह फीसदी के आसपास पर रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि हमारा अनुमान है कि आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2026-27 तक औसतन 6.7 रहेगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता गतिविधियां वृद्धि तय करने में प्रमुख कारक होंगी।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी वृद्धि दर 6.5 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया है। हालांकि यह बीते वित्त वर्ष 2022-23 की आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी से कम है।