Friday, September 20"खबर जो असर करे"

World Cup Qualifiers : नीदरलैंड ने सुपर ओवर में वेस्टइंडीज को हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 (World Cup Qualifiers. 2023) के 18वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम (Netherlands cricket team) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) को सुपर ओवर (beat super over) में हरा दिया है। ये इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की दूसरी हार है। मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 374 रन बना दिए। नीदरलैंड ने कमाल की बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 374 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की टीम ने मैच में शानदार शुरुआत की थी। 163 रन तक टीम के 3 विकेट ही गिरे थे। इसके बाद नंबर-5 बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन (104) ने पूरा मैच ही पलट दिया। नीदरलैंड के गेंदबाजों की उन्होंने जमकर क्लास लगाई। ब्रैडन किंग ने (76) और जॉनसन चार्ल्स ने (54) रन बनाए। नीदरलैंड का कोई भी गेंदबाज मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। नीदरलैंड के बल्लेबाज तेजा निदामानुरु (111) और स्कॉट एडवर्ड्स (67) ने शानदार पारी खेली।

सुपर ओवर में वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर गेंदबाजी करने आए और 30 रन दे दिए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 5 गेंद में सिर्फ 8 रन बना पाई और 2 बल्लेबाज आउट हो गए और आसानी से नीदरलैंड को जीत मिली।

लोगान वैन बीक ने होल्डर के खिलाफ सुपर ओवर में 30 रन बनाए। इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में 2 बार 30 या उससे ज्यादा रन देने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। इससे पहले साल 2015 में एबी डिविलियर्स ने उनके खिलाफ 30 रन बनाए थे। वह किसी भी सुपर ओवर मुकाबले में 30 या उससे ज्यादा रन देने वाले भी पहले गेंदबाज बने हैं।

पूरन ने 65 गेंद का सामना किया और 104 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 160.00 की रही। ये उनके वनडे करियर का तीसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने नेपाल के खिलाफ 115 रन बनाए थे। पूरन ने सिर्फ 63 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, यह वनडे में किसी भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे तेज शतक है। ब्रायन लारा (45 गेंद) और क्रिस गेल (55 गेंद) उनसे आगे हैं।

किंग ने 81 गेंद का सामना किया और 13 चौकों की मदद से 76 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 93.83 की रही। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 4 वनडे मुकाबले खेले हैं और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 117.50 की औसत से बल्लेबाजी की है और 235 रन बनाए हैं। चार्ल्स ने 55 गेंद में 54 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया। ये उनके वनडे करियर का 7वां अर्धशतक है।

निदामानुरु 4 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए। इसके बाद उन्होंने स्कॉट एडवर्ड्स के साथ 90 गेंद में 143 रन की साझेदारी निभाई। निदामानुरु सिर्फ 68 गेंद में अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया। वह 76 गेंद में 111 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 146.05 की रही। एडवर्ड्स ने 47 गेंद का सामना किया और 67 रन की पारी खेली। उन्होंने वनडे का 12वां अर्धशतक लगाया।